गले में सांप देख केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की जान आई सकते में |

Edited By Afjal Khan, Updated: 01 May, 2023 04:01 PM

seeing the snake around the neck minister shale mohammad was in trouble

जैसलमेर भणियाणा के निजी स्कूल में कार्यक्रम के दौरान हुई एक अजीबोगरीब घटना जहां केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की जान आई सकते में दरअसल एक सपेरे ने मंत्री के गले में स्टेज पर दो कोबरा सांप डाल दिए |

जैसलमेर | प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को अपने क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान एक सपेरे ने करतब दिखाते समय दो बार मंत्री के गले में सांप डालने की कोशिश की। इसके बाद मंत्री असहज हो गए और अपनी जगह से खड़े हो गए।

बता दें कि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के फलसुंड कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में परफाॅर्म करते समय सपेरे ने उनके गले में सांप डालने की कोशिश की। मंत्री ने सपेरे को रोकने की कोशिश की। लेकिन सपेरा नहीं माना तो वे कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को वहां से हटाया। कार्यक्रम के दौरान हुए इस घटनाक्रम से एक बार मंत्री नाराज हो गए। इसके बाद सपेरे ने अपनी हरकत के लिए मंत्री से माफी भी मांगी। उसने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा उसने हंसी मजाक में किया था। उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इस पर मंत्री ने उसे माफ कर दिया इस दौरान सपेरा भी भावुक हो गया।

निजी विद्यालय के एनुअल फंक्शन में हुई घटना

जानकारी अनुसार फलसूंड क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के एनुअल फंक्शन में शिरकत करने मंत्री साले मोहम्मद भी पहुंचे थे जहां कार्यक्रमों के सिलसिले में एक सपेरे के द्वारा खेल दिखाया जा रहा था और देखते ही देखते सपेरा गजेंद्र सुतली 6 फीट लंबे कोबरा सांपों को लेकर मंत्री साले मोहम्मद के पास पहुंचा और उन्हें उनके गले में डालने लगा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मंत्री घबरा गए और अपनी कुर्सी से भी खड़े हुए लेकिन इसके बावजूद भी सपेरा उनके गले में सांपों को डालने के लिए प्रयासरत नजर आया। मंत्री ने सपेरे को रोकने का प्रयास किया ।इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सपेरे को दूर धकेला ।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!