स्कूली बच्चों ने थामा तिरंगा, रखी शान, फिर बना इतिहास

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Aug, 2024 02:15 PM

school children held the tricolor and maintained their pride

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा का ये नजारा कोलगेट से दाउजी रोड तक देखने को मिला । इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवा सब दूर तक कतार में...

बीकानेर, 14 अगस्त 2024 । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा का ये नजारा कोलगेट से दाउजी रोड तक देखने को मिला । इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवा सब दूर तक कतार में मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में चारो ओर देशभक्ति के तराने गूंजे । 'ईमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है' जैसे देशभक्ति गीत गुंजायमान रहे । वहीं भाजयुमो की शहर व देहात इकाई की ओर से निकाली गई तिरंगे की इस एक किलोमीटर लंबी यात्रा के बीच 21 ठहराव के प्वॉइंट रखे गए। ताकि हाथों में थमा तिरंगा नीचे जमीन की ओर न झुके। 

PunjabKesari

इस दौरान एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे तिरंगे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं, बीकानेर की जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों का जोश देखने लायक था । प्रारंभ स्थल से लेकर अंतिम छोर तक पूरे रास्ते छतों पर लोग एक किलोमीटर लंबे तिरंगे को देखने के लिए खड़े नजर आए। इस  दौरान हर तिरंगा अभियान के तहत लोग हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश, संत  सरजूदास महाराज, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष जालम सिंह, महावीर रांका आदि मौके पर मौजूद रहे। 

PunjabKesari

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से हर घर तिरंगा आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा था कि यह स्वतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है, प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। यह हमें राष्ट्रीय प्रगति की ओर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। 

PunjabKesari

देहात युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम किया गया था। वहीं जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक किलोमीटर तिरंगे के  साथ-साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ और सामूहिक राष्ट्रगान व आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

नहीं दिखे विधायकगण, पार्षद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर किए गए इस आयोजन में भाजपा के विधायक और बड़ी संख्या में पार्षद भी नदारद रहे। हालात यह रहे कि शहर व देहात भाजपा की कार्यकारिणी के अलावा मोर्चों के पदाधिकारी भी न के बराबर आएं। ऐसा लग रहा था कि स्कूली बच्चों के भरोसे इस आयोजन ने राष्ट्र भक्ति का जज्बा पैदा किया।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!