Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Dec, 2024 08:27 PM
झीलों की नगरी उदयपुर एक और बड़ी सेलिब्रिटी शादी की गवाह बनने जा रही है। भारत की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को आईटी कंपनी पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता संग विवाह बंधन में बंधेंगी। शादी के...
उदयपुर, 3 दिसम्बर 2024 । झीलों की नगरी उदयपुर एक और बड़ी सेलिब्रिटी शादी की गवाह बनने जा रही है। भारत की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को आईटी कंपनी पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता संग विवाह बंधन में बंधेंगी। शादी के कार्यक्रम 20 से 22 दिसंबर तक चलेंगे, जबकि 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन आयोजित होगा।
सिंधु के पिता पीवी रमन ने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से परिचित हैं। जनवरी से सिंधु का शेड्यूल व्यस्त रहने वाला है, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए उपयुक्त लगा। वेंकट दत्ता ने फ्लेम यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीबीए और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डाटा साइंस में मास्टर्स की डिग्री पूरी की है।
उदयपुर सेलिब्रिटी शादियों का पसंदीदा स्थल
उदयपुर सेलिब्रिटी शादियों का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हाल ही में नितिन मुकेश के छोटे बेटे, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, और हार्दिक पांड्या-नताशा की शादी यहीं हुई। इसके अलावा, ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग और साउथ स्टार निहारिका कोनिडेला की शादी भी उदयपुर में आयोजित की गई थी। उदयपुर की खूबसूरती और इसके पांच सितारा होटल सेलिब्रिटी शादियों के लिए खास आकर्षण हैं। पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों के बीच बसे आलीशान स्थल इसे और खास बनाते हैं।