Edited By PTI News Agency, Updated: 31 Jan, 2023 10:56 AM

जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह उपग्रह से प्राप्त चित्र में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ दिख रहा है। इस दौरान राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण विशेष रूप से राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ।
वहीं, सोमवार रात कोटा के पीपल्दा करौली के मंडरायल, बारां के किशनगंज में 14-14 मिलीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में 9 मिलीमीटर, भरतपुर के नदबई में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सोमवार रात न्यूनतम तापमान फलोदी में 5.0 डिग्री एवं फतेहपुर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।