Edited By PTI News Agency, Updated: 23 Jan, 2023 07:55 PM

जयपुर 23 जनवरी (भाषा) जयपुर शहर में अवैध शराब से जुड़े मामले में दो थाना अधिकारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
जयपुर 23 जनवरी (भाषा) जयपुर शहर में अवैध शराब से जुड़े मामले में दो थाना अधिकारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया गया। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध शराब की फैक्ट्री में जहरीली शराब बनाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई के चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा दो थाना अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले में चार बीट कांस्टेबलों को निलंबित किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिवदासपुरा के थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई एवं सांगानेर सदर के थानाधिकारी बृजमोहन कविया को प्रस्तावित विभागीय जांच के चलते निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले जयपुर कमिश्नरेट द्वारा दोनों थानों के चार बीट कांस्टेबल को शराब की अवैध फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना नहीं होने पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कई दिनों से रेकी कर रही कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम ने 20-21 जनवरी की रात थाना शिवदासपुरा एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में अवैध रूप से संचालित शराब की चार फैक्ट्रियों पर छापेमारी की, जहां स्प्रिट में केमिकल और पानी मिलाकर देशी शराब बना सरकारी ठेकों को भेजी जा रही थी।
छापेमारी के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि फैक्ट्री मालिक फरार हो गए थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।