Edited By PTI News Agency, Updated: 26 Jul, 2021 07:22 PM

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए।
जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर के पांच, अलवर के चार नये मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8952 लोगों की मौत हो चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 298 मरीज उपचाराधीन हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।