राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 अक्टूबर को आ सकती हैं बांसवाड़ा, आदिवासी गौरव सम्मान कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Sep, 2024 05:54 PM

president draupadi murmu may come to banswara on october 4

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अक्टूबर में राजस्थान का प्रस्तावित दौरा रहेगा । 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचेंगी, जहां मानगढ़ धाम पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रस्तावित आदि गौरव समान समारोह में शिरकत करेंगी ।

 

बांसवाड़ा, 27 सितंबर 2024 । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अक्टूबर में राजस्थान का प्रस्तावित दौरा रहेगा ।  4 अक्टूबर को राष्ट्रपति राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर पहुंचेंगी, जहां मानगढ़ धाम पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रस्तावित आदि गौरव समान समारोह में शिरकत करेंगी । 

 

PunjabKesari

 

इसी कड़ी में बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बताया कि अभी राष्ट्रपति की बांसवाड़ा यात्रा का दिवस ही निर्धारित हुआ है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम मिलन शेष है। इधर कृषि विभाग के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति गौरव समान समारोह में विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभांवित करेंगी।

 

PunjabKesari

 

इसके लिए कृषि आयुक्त ने सभी संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) को डीबीटी योजनाओं मसलन फार्म पाउंड, पाइप लाइन, डिग्गी, तारबंदी, कृषि यंत्र व कृषि अध्ययनरत छात्राओं को देय प्रोत्साहन राशि के समस्त श्रेणी के लाभार्थियों को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही संभावित बजट एवं संलग्न प्रपत्र में योजनावार संभावित लाभार्थियों की सूचना शुक्रवार 27 सितंबर को भेजने को कहा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!