Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 Jul, 2024 06:14 PM
प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से चोरी नकबजनी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 13 बाइक बरामद की ।
प्रतापगढ़, 25 जुलाई 2024 । प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से चोरी नकबजनी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 13 बाइक बरामद की ।
बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन पर चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया था । जिसके अंतर्गत कोतवाली थाना पुलिस के कोतवाल तेजकरण चारण के निर्देशन में एएसआई भारत राज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। करीब दो महीने के अभियान के तहत एएसआई भारत राज सिंह की टीम को सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाने पर जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी ।
जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया कि कोतवाली पुलिस की ओर से एक अभियुक्त जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया था, जिस पर बाइक चोरी का मुकदमा था। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस की ओर से पूछताछ की गई, तो अभियुक्त ने कई मोटरसाइकिलों को चोरी कर आसपास के जंगलों में छुपाने की बात बताई ।
जिसके बाद एएसआई भारत राज सिंह ने अभियुक्त की निशानदेही पर 13 बाइक को जब्त किया । गौरतलब है कि इस कार्रवाई के बाद जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने एएसआई भारत राज सिंह को 5 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की । हालांकि आरोपी से पुलिस की पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है ।