तस्करी के पैसों से कमाई संपत्ति पर अब होगा पुलिस का शिकंजा |

Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Sep, 2023 05:18 PM

police will now have a grip on property earned from smuggling money

बारह करोड़ की संपत्ति को किया फ्रिज तस्करी के पैसों से कमाई संपत्ति पर भी अब होगा पुलिस का शिकंजा। ज़िला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले के...

बारह करोड़ की संपत्ति को किया फ्रिज तस्करी के पैसों से कमाई संपत्ति पर भी अब होगा पुलिस का शिकंजा। ज़िला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले के पीपलखुंट में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके तहत बारह करोड़ रुपये की संपत्ति जो की तस्करी और लूट से पैसे से कमाई गई थी उसे प्रतापगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फ्रीज़ किया है । प्रतापगढ़ के नेशनल हाईवे 56 पर पीपलखुंट उपखण्ड में बना हुआ व्यावसायिक बालाजी कॉम्पलेक्स  को ndps एक्ट के तहत फ्रीज किया गया है जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा छोटी सादड़ी व अरनोद मे एनडीपीएस की कार्रवाई की गई थी जिसमें तस्करों को गिरफ्तार कर जांच की गई, तस्करों द्वार तस्करी से कमाई हुई संपत्ति होना पाई गई जिसपर पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार बुडानिया के निर्देशन में जांच अधिकारी दीपक कुमार सहित वृताधिकारी यशोधन पाल सिंह मय सर्कल के सुहागपुरा, घंटाली, पीपलखुंट थानाधिकारी मय जाप्ता के पीपलखुंट पहुंच तस्करी से कमाई संपत्ति पीपलखुंट स्थित बालाजी काम्प्लेक्स को फ्रीज़ करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है | ग़ौरतलब है कि इस तरह कि कार्यवाही से अपराध पर अंकुश जरूर लगेगा । तस्करों द्वारा तस्करी से कमाए गए धन से खरीदी गई प्रॉपर्टी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है, बारह करोड़ रुपए की व्यावसायिक बालाजी काम्प्लेक्स को प्रतापगढ़ पुलिस ने फ्रिज कर अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास की कड़ी को और मजबूत किया है |

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!