जैसलमेर-सेना ने दिखाया 155 एमएम तोपों का दम,पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ सफल परीक्षण

Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Jul, 2025 06:28 PM

pokaran army exercise indian artillery precision strike make in india

पोकरण की फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने 155 मिमी स्वदेशी तोपों से अभ्यास कर दुश्मनों को चेताया। 'लाउड, लैथल और अनमैच्ड' मिशन के तहत आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई।

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर जिले में अभ्यास के दौरान 155 एमएम तोपों से सटीक निशाने लगा कर देश के दुश्मनों के सामने एक तरह से अपनी पुख्ता तैयारी का ऐलान कर दिया गया है। एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में कोणार्क कॉर्म्स के जवानों ने देश में निर्मित और विकसित इन तोपों से सटीक निशाने लगाए। सेना ने अभ्यास का ध्येय वाक्य 'लाउड, लैथल और अनमैच्ड' यानी जोरदार, घातक और बेजोड़ रखा। यह तोपें रक्षा उपकरणों और गोला बारूद के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का भी परिचायक हैं। जिनके माध्यम से सीमा क्षेत्र में कोणार्क कॉप्स के जवानों ने सटीक निशाने लगाए। पोकरण फील्ड फायरिंग की सरजमीं पर 155 एमएम आर्टिलरी के धमाकों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। भारतीय सेना की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि वह शक्ति के लिए तेजी से दूसरों की बजाए आत्मनिर्भरता हासिल कर रही है। इन तोपों की तकनीकी को भी अभ्यास के दौरान परखा गया। इन परीक्षणों से हथियारों व गोला बारूद के क्षेत्र में मेक इन इंडिया की दहाड़ भी सुनाई दी है। गौरतलब है कि इसी फायरिंग रेंज में इसी साल की शुरुआत में भारत ने स्वदेश में निर्मित नाग मिसाइल का सफल परीक्षण भी किया था। तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग के परीक्षण में मिसाइल ने तीन अलग-अलग लक्ष्यों को पूरी सटीकता के साथ ध्वस्त किया। यह मिसाइल 230 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से लक्ष्य पर हमला करती है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!