फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- भाजपा प्रदेश में नहीं चाहती है अमन चैन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Jul, 2024 06:41 PM

phulera mla vidyadhar singh chaudhary took a dig at bjp

राजस्थान विधानसभा के बाहर फुलेरा से कांग्रेस विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत की । इस दौरान विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने सांभर में कांवड़ियों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट मामले में कहा कि यह घटना शर्मनाक घटना है, मैं आज इस मुद्दे को सदन...

जयपुर, 29 जुलाई 2024 । राजस्थान विधानसभा के बाहर फुलेरा से कांग्रेस विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत की । इस दौरान विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने सांभर में कांवड़ियों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट मामले में कहा कि यह घटना शर्मनाक घटना है, मैं आज इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहता था, लेकिन समय नहीं मिल पाया । इस दौरान भाजपा पर आक्रामक होते हुए कहा कि भाजपा हिंदुत्व की बात करती है, लेकिन भाजपा में हिंदुत्व दिख नहीं रहा । भाजपा केवल माहौल खराब करने के लिए तैयार रहती है । भाजपा नहीं चाहती प्रदेश में अमन चैन रहे । उन्होंने कहा कि भाजपा केवल लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं । अगर सरकार हिंदुत्व के मामले में सजग है तो पूरे थाने को लाइन हाजिर किया जाए । 

सरकार जलदाय कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं- विद्याधर सिंह चौधरी 
साथ ही जलदाय कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर फुलेरा विधायक चौधरी ने कहा कि शायद सरकार जलदाय कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, जलदाय कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे है, लेकिन सरकार फिर भी सुनवाई नहीं कर रही है । भाजपा कह रही है कि हम बहुत काम कर रहे है, लेकिन 6 से 7 महीने में ही कर्मचारी सड़कों पर आ गए हैं । कांग्रेस शासन में तो कर्मचारी दो से तीन साल में आंदोलन पर उतारू होते थे । 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!