9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारियों का धरना 5वें दिन भी जारी, आमजन के काम हो रहे प्रभावित

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jan, 2025 05:03 PM

patwaris  protest continues for the 5th day over 9 point demands

राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर चल रहा जिला व उपखण्ड स्तर धरना प्रदर्शन जैसलमेर में आज 5वें दिन भी जारी है। पटवार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए है। इसके चलते आमजन के कार्य ठप्प हो...

जैसलमेर, 16 जनवरी 2025 । राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर चल रहा जिला व उपखण्ड स्तर धरना प्रदर्शन जैसलमेर में आज 5वें दिन भी जारी है। पटवार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। पटवारी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गए है। इसके चलते आमजन के कार्य ठप्प हो गए है। पटवारी आज से सामूहिक अवकाश पर चले गए। इसके बाद में तहसील और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। 

राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर 9 सूत्रीय मांग पत्र को कलेक्ट्रेट तहसील कार्यालय के धरने में सैकड़ों पटवारी भाग ले रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि मांगों को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर कई बार मांग पत्र दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसके बाद में हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। पटवारियों की मांगों का समय पर समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसके लिए दूसरे राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। 

PunjabKesari

पटवारियों की हड़ताल के चलते गिरदावरी के कार्य ठप्प हो गए है, उन्होंने बताया कि पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध करता है। पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की डीपीसी, अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी, नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण करने, पटवारियों को लैपटाप व टेबलेट देने आदि मांगे शामिल है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!