एसीबी ने कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह और रूपाराम को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 10 Jul, 2025 02:30 PM

acb arrested junior engineers rawal singh and ruparam while taking bribe

जयपुर | एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी विशेष ईकाई जोधपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी रावलसिंह कनिष्ठ अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर और रूपाराम (प्राईवेट व्यक्ति) को 30,000/- रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया...

जयपुर | एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी विशेष ईकाई जोधपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुए आरोपी रावलसिंह कनिष्ठ अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर और रूपाराम (प्राईवेट व्यक्ति) को 30,000/- रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी विशेष ईकाई जोधपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी रावलसिंह भाटी द्वारा परिवादी से उसके इजारे (किराये) के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने एवं उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40,000/- रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरवीजन में एसीबी चौकी विशेष ईकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में आज टीएलओ पदमपालसिंह निरीक्षक पुलिस एवं अन्य ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी रावलसिंह कनिष्ठ अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर द्वारा परिवादी से 30,000 रूपये की रिश्वत राशि जम्भेश्वर भोजनालय, नाचना पर कार्यरत रूपाराम (प्राईवेट) को दिलवाई, जिस पर एसीबी टीम द्वारा रूपाराम (प्राईवेट व्यक्त्ति) को 30,000/ रू० रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों एवं आरोपी रावलसिंह कनिष्ठ अभियन्ता को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!