रामनवमी पर प्रेरणादायक रामायण के प्रसंगों के साथ होगी सुंदर राम भजनों की प्रस्तुति

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Apr, 2025 05:05 PM

on ramnavami bhajans will be presented with the events of ramayana

रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में आयोजित हो रहे राम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार 6 अप्रैल को दोपहर एक बजे से 4.30 बजे तक प्रतापनगर निवासी युवा कथावाचक एवं गायिका श्री मती सृष्टि पाण्डेय अपने साथी गायक कलाकारों प्रियंका पुरोहित, भूमिका...

जयपुर, 4 अप्रैल 2025 । रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में आयोजित हो रहे राम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार 6 अप्रैल को दोपहर एक बजे से 4.30 बजे तक, सेक्टर दस, नारायण हॉस्पिटल के सामने कथा का आयोजन होगा। राम कथा में प्रतापनगर निवासी युवा कथावाचक एवं गायिका श्री मती सृष्टि पाण्डेय अपने साथी गायक कलाकारों प्रियंका पुरोहित, भूमिका नरूका एवं अदिति सिंह के साथ रामायण के प्रेरणा स्त्रोत प्रसंगों का संगीतमय भजनों के साथ अपनी सुरीली आवाज में वाचन एवं गायन प्रस्तुत करेंगी। गायक सृष्टि ने बताया कि उन्होंने इस प्रस्तुति को रूचिकर बनाने के लिए रामायण के प्रसंगो को लोकप्रिय भजनों के साथ समायोजित किया है ताकि श्रोतागण कथा के साथ काव्य और सुरों का भी भरपूर आनंद ले सके।

PunjabKesari

सृष्टि का मानना है कि रामायण के प्रसंग आज कलयुग में भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने कि वे त्रेतायुग में थे और इनसे शिक्षा लेकर हम रिश्तों की मर्यादा, हमारे संस्कार, संस्कृति जो भारतीय सनातन सभ्यता का आधार है, उन्हें फिर से स्थापित कर अपने जीवन की समस्याओं का समाधान पाकर अपनी आध्यात्मिक उन्नति कर सकते हैं।

अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये उन्होंने रामायण कथा को संगीत के सुरों में पिरोकर भजनों के माध्यम से जन-जन में विशेषकर युवाओं में अपना संदेश पहुँचाने की ठानी है, जिसका शुभारम्भ रामनवमी के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजन से होगा।
 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!