मिलन 2024 में पुरानी यादें हुई ताजा, हनुमानगढ़ में हॉकी को पुन: उभारने का संकल्प

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Nov, 2024 05:41 PM

old memories revived in milan 2024

टाउन स्थित जीएम रिसॉर्ट में मिलन 2024 कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें सन 1970 से लेकर 1988 तक के नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुराने हॉकी खिलाडिय़ों एंव विद्यार्थियों को...

 

नुमानगढ़ 14 नवम्बर 2024 । टाउन स्थित जीएम रिसॉर्ट में मिलन 2024 कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें सन 1970 से लेकर 1988 तक के नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुराने हॉकी खिलाडिय़ों एंव विद्यार्थियों को पुन: एक मंच पर लाना और हनुमानगढ़ की खेल परंपरा को सम्मान देना था। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरफूल सिंह, डॉक्टर एम.पी. शर्मा एवं सागरमल लड्ढा रहे। इनकी मेहनत और समर्पण ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। इस आयोजन में कॉलेज के उस दौर के प्रतिष्ठित शिक्षक, प्रोफेसर बी.एल. सहू, डी.सी. भार्गव, प्रोफेसर विद्यासागर शर्मा, वीडी कटेवा, जे.पी. जिंदल, एसएम सैनी, शायर सिंह, आरडी सिंह, प्रौफेसर कटेवा, केके जैन, छत्रसाल सिंह राघव सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने पुरानी यादों को साझा किया और हनुमानगढ़ की हॉकी की विरासत को याद किया।

हनुमानगढ़ के हॉकी खिलाडय़िों का सराहनीय योगदान

वक्ताओं ने अपने संबोधन में हनुमानगढ़ के खिलाडय़िों द्वारा हॉकी के क्षेत्र में दिए गए योगदान की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा, हनुमानगढ़ के हॉकी खिलाडिय़ों का खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और उन्होंने भारत में हॉकी को एक नई पहचान दिलाई। वक्ताओं ने भविष्य में इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा कि आज का यह आयोजन विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा कि वे अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर पुन: वही गौरवशाली मुकाम हासिल करें और जिले का नाम रोशन करें।

मनीष और निरुपमा शर्मा ने किया स्वागत

इस आयोजन बाद टाउन-जंक्शन रोड स्थित मनीष शर्मा के निवास पर नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के उस दौर के शिक्षकों एवं खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर निरुपमा शर्मा और मनीष शर्मा ने तिलक और माल्यार्पण कर सभी का अभिनंदन किया। यह स्वागत समारोह आयोजन का विशेष आकर्षण बना। इस दौरान अतिथियों को राजस्थान भोजन परोसा गया। इस दौरान मनीष शर्मा ने कहा कि मिलन 2024 ने सभी आगंतुकों के बीच आपसी जुड़ाव और सम्मान की भावना को पुन: जागृत किया है। इसे एक ऐसे आयोजन के रूप में याद किया जाएगा जिसने हनुमानगढ़ की गौरवशाली खेल परंपरा को पुन: जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में अरविन्द बिश्नोई,बाबूललाल अग्रवाल, दर्शन सिंह संधू, दिनेश बेनीवाल,देवेन्द्र बिमरा, दीपक बिश्नोई, जमीलूदीन पठान, इकबाल सिंह, अरविन्द्र सोढी, गुरदीप सिंह,देवीसिंह पंवार, गुरदीप बसेरा, देवेन्द्र चांडक, राजकुमार अग्रवाल,गुरमीत खोसा, हरी हिसारिया, हरजिन्द्र जादूगर,हरविन्द्र रोमाणा,हीरालाल जाट, जगदीश अरोड़ा,जसविन्द्र गिल,महावीर राठौड़,महेन्द्र सिंह शेखावत,मनजिन्द्र लेघा,मनोज शर्मा, नरेन्द्र पाल सिंह, निर्मल परिहार, निर्मल संधू, पवन गर्ग, पवन गोल्याण, पुरूषोत्तम हिसारिया, आर.एन भाटिया,राजेन्द्र परिहार, राजेन्द्र सैनी,रामसिंह जस्सल सहित अन्य लोगों ने शिरकत की। मंच संचालन आकाशवाणी के उदघोषक राजेश चढ्ढा ने किया।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!