सैनी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिलाई शपथ

Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Aug, 2024 08:48 PM

oath taking ceremony of the newly elected executive of saini mahasabha

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगल परिणय में आयोजित सैनी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कार्यकारिणी अध्यक्ष पूरण सैनी एवं अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होंने सैनी समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रतीक...

अलवर, 3 अगस्त 2024 । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगल परिणय में आयोजित सैनी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कार्यकारिणी अध्यक्ष पूरण सैनी एवं अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होंने सैनी समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से कार्यकारिणी द्वारा शपथ ली गई है, उसी उद्देश्य को पूरी लगन और निष्ठा से निभाकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाए । 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें जीवन में भोजन औषधि आदि जीवन व्यतीत करने के लिए प्रदान करती है । तो हमारा भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रगति के सौंदर्य करण को बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण को बनाए रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाना आवश्यक है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाए, उनका रखरखाव भी करें । 

 

PunjabKesariउन्होंने कहा कि देश व समाज को नई दिशा देने में जिन महापुरुषों ने कार्य किया है, उनमें महात्मा ज्योतिबा फुले का महत्वपूर्ण स्थान है । उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले का समाज के उत्थान विकास कुरीतियों को दूर करने में बालिका शिक्षा की दिशा में जो कार्य किए हैं । वह वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत है वर्तमान पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास में उन्नति में अपना योगदान देना चाहिए । 

उन्होंने कहा कि सैनी समाज शिक्षित मेहनत कश समाज है तथा अपनी प्रतिभा और कौशल की बदौलत प्रदेश के विकास में भूमिका निभाता रहा है । इस समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है तथा बालिका शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है । यहां समाज बालिकाओं को प्रोत्साहित कर उनको आगे बढ़ाने में हमेशा आगे रहा है । 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी समाजों को सैनी समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए । वहीं कार्यक्रम में बांदीकुई विधायक भागचंद टागड़ा ने अपने विचार रखे ।  इस दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छीलर, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, रोशन लाल सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष पूरण सैनी, अभय सैनी, प्रेम पटेल सहित प्रबुद्ध आमजन मौजूद रहे । 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!