Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Jan, 2025 06:09 PM
गांव शेरगढ़ में सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती एवं प्रकाश दिवस पर नगर कीर्तन निकाला गया। कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव के गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री अखण्ड पाठ का प्रकाश किया गया। मंगलवार को पाठों का भोग डाला जाएगा। सोमवार को गुरुद्वारा...
हनुमानगढ़, 6 जनवरी (बालकृष्ण थरेजा): गांव शेरगढ़ में सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती एवं प्रकाश दिवस पर नगर कीर्तन निकाला गया। कार्यक्रम के तहत रविवार को गांव के गुरुद्वारा सिंह सभा में श्री अखण्ड पाठ का प्रकाश किया गया। मंगलवार को पाठों का भोग डाला जाएगा। सोमवार को गुरुद्वारा सिंह सभा से निकाले गए नगर कीर्तन में पंच प्यारों की सेवा गुरविन्द्र सिंह, सतपाल सिंह, बलवीर सिंह, मलकीत सिंह व सतवीर सिंह की ओर से की गई। नगर कीर्तन का गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान शब्द कीर्तन से माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। गुरुबाणी कीर्तन की सेवा बलविंद्र सिंह मिलापी टिब्बी की ओर से की गई। नगर कीर्तन के दौरान ग्रंथी सुखपाल सिंह, गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगजीत सिंह, सचिव जगतार सिंह, गुरबचन सिंह, जगसीर सिंह, परविन्द्र सिंह, कुलवीर सिंह, बूटा सिंह, बेअंत सिंह, राजसिंह, साधुसिंह, बघेर सिंह, प्रगट सिंह, हरवीर सिंह, हाकम सिंह, महंगासिंह, अनोख सिंह, संतोख सिंह, बलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, हरचरण सिंह, हरमन्द्र सिंह, सुखदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, हरभगवान सिंह, जालंधर सिंह, बलराज सिंह, अमनदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, दर्शन सिंह, मेजर सिंह, बलजीत सिंह, अजमेर सिंह, जसवीर सिंह, पालसिंह, गुरजंट सिंह, मोहनलाल, जगदीश कुमार, देवीलाल, बीरबल, बोगा सिंह, गुरतेज सिंह, सागर सिंह, पालसिंह, सरबन सिंह, इकबाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, महंगा सिंह, शोपत राम सहित अन्य सेवादारों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाला नगर कीर्तन
- जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, लगाए भण्डारे: गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को जंक्शन की भ_ा कॉलोनी, वार्ड 15 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में शामिल हुई संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुई। नगर कीर्तन प्रारंभ होने से पहले ग्रंथी अमरजीत सिंह ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की। गुरुद्वारा कमेटी पदाधिकारियों की ओर से इस मौके पर पूर्व उपसभापति नगीना बाई को सरोपा पहनाया गया। नगर कीर्तन जिस मार्ग से भी गुजरा संगत और स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह भण्डारे लगाए गए, जहां संगत को प्रसाद वितरित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान जीतसिंह ने बताया प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 20 दिसम्बर से प्रभात फेरी निकाली गई। 3 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ का प्रकाश करवाया गया। 5 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ के भोग डाले गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह के अनुसार नगर कीर्तन निकालने का उद्देश्य समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देना है। नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय निवासियों ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।
संगत ने नवाया श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश
- गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर समागम आयोजित: दशम पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को टाउन और जंक्शन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में पहुंची संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। समागम की शुरुआत श्री अखण्ड पाठों के भोग के साथ हुई। जंक्शन में गुरुद्वारा प्रधान नक्षत्र सिंह और टाउन में जगजीत सिंह ने भोग डलवाए और सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना रहा। रागी ढाडी जत्था रिछपाल सिंह मानेवाला और कथावाचक गुरमीत सिंह बूढ़ा जोहड़ ने शब्द कीर्तन और कथा से संगत को निहाल किया। उन्होंने वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह, वाहो-वाहो गुरु गोबिंद सिंह, आपै गुरु चेला और सवा लाख से एक लड़ाऊं तां मैं गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं जैसी प्रेरणादायक वाणियों के माध्यम से संगत के दिलों में गुरु जी के महान आदर्शों को जीवंत किया। समागम के दौरान संगत गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और उनके बलिदानों की शिक्षाओं को आत्मसात करते दिखी। इसके बाद अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें संगत ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरुद्वारा मैनेजर राजेन्द्र सिंह, सुलखन सिंह, नरेश कोचर, भगत सिंह, जसवीर सिंह, हरदीप सिंह, हरमीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।