Edited By Afjal Khan, Updated: 04 Oct, 2023 06:52 PM
टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति की बैठक ली । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय...
टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति की बैठक ली । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । बैठक के दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की एक एक कर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । बैठक के दौरान सांसद ने सीएमएचओ सहित कई अधिकारियों को योजनाओं की ठीक से क्रियान्विति एंव सही जानकारी नही देने पर फटकार लगाई । इस दौरान भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया ,जिस पर सांसद ने जिला कलेक्टर को नगर परिषद में चल रहे भ्रस्टाचार की जाँच करवाने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है ,लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आमजन को योजनाओं का पूरा लाभ नही मिल पा रहा है ,साथ ही सांसद ने कहा कि अधिकारी काँग्रेस विधायकों के आगे बेबस नजर आ रहे है । उन्होंने केंद्र की योजनाओं के तहत किये गए निर्माण कार्यो का उद्घाटन विधायक से करवाने एंव सांसद की शिलापट्टीका नही लगवाने पर नाराजगी जताते हुवे अधिकारियों को फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी गलती नही करने की हिदायत दी ।