Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Oct, 2024 06:12 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत बारां के प्रवास पर आएंगे। डॉ. भागवत यहां 3 से 6 अक्टूबर तक बारां में रहेंगे। चित्तौड़ प्रांत की योजना से इस बार यह प्रवास बारां में रखा गया है।
बारां, 2अक्टूबर 2024। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बारां के प्रवास पर आएंगे। भागवत यहां 3 से 6 अक्टूबर तक बारां में रहेंगे। चित्तौड़ प्रांत की योजना से इस बार यह प्रवास बारां में रखा गया है।
सरसंघचालक 2 अक्टूबर की शाम को कोटा पहुंचेंगे, वहां से सड़क मार्ग द्वारा बारां आएंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास को लेकर कोटा आईजी, बारां एसपी तथा जिला कलेक्टर ने रूट मार्ग का निरीक्षण किया। वहीं भागवत के 3 दिवसीय बारां प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रम स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा ने बताया कि सरसंघचालक इस प्रवास में संगठन की विभिन्न बैठकों में रहेंगे और 5 अक्टूबर की शाम को कृषि उपज मंडी बारां में स्वयंसेवकों के नगर एकत्रीकरण को संबोधित भी करेंगे ।