ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर का नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर तीखा हमला

Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Mar, 2025 02:58 PM

minister of state for energy scathing attack on tikaram julie

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिजली आपूर्ति को लेकर झूठी फिक्र ना दिखाएं। नागर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बिजली उत्पादन व आपूर्ति क्षमता को अपनी अकर्मण्यता...

जयपुर, 22 मार्च 2025। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर तीखा हमला करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिजली आपूर्ति को लेकर झूठी फिक्र ना दिखाएं। नागर ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बिजली उत्पादन व आपूर्ति क्षमता को अपनी अकर्मण्यता से बर्बाद कर दिया था। इसलिए राजस्थान की जनता ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाकर कांग्रेस पार्टी को बिजली सा झटका दिया।

मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस बार रबी के सीजन में बिना बैंकिंग के बिजली की निर्बाध आपूर्ति की है, जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2023 के सितम्बर माह में रबी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए अन्य राज्यों से बैंकिंग के जरिए बिजली उधार ली थी। जिसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष गर्मी के सीजन में भुगतना पड़ा। 

मंत्री नागर ने कहा कि वर्ष 2018 से 2023 तक प्रदेश के बिजलीघर कोयले के लिए तरसते रहे। प्रदेश की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद आवंटित कोल ब्लॉक से कोयले का खनन चालू नहीं करवा पाई, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार को पीईकेबी कोल ब्लॉक से कोयले का खनन प्रारंभ करने में सफलता मिली। 

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय राज्य के थर्मल बिजली घर अपनी कुल क्षमता के मात्र 50 प्रतिशत पर ही बिजली उत्पादन करते रहे। थर्मल यूनिटों को बार-बार मेंटिनेंस का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गुणवत्तापूर्ण कोल आपूर्ति तथा बेहतर रखरखाव के जरिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पीक विद्युत उत्पादन हासिल किया है। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी, 2025 को 7160 मेगावाट का उच्चतम विद्युत उत्पादन हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसान भाईयों को चार घंटे ही बिजली मिलती थी।

मंत्री नागर ने कहा कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्च माह में केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के साथ एमओयू किए गए, वहीं राइजिंग राजस्थान समिट में भी ऊर्जा क्षेत्र में सर्वाधिक राशि के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन काल में पीएम कुसुम-सी में चार मेगावाट क्षमता का एक प्लांट स्थापित हुआ, जबकि हमारी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कुसुम-ए और कुसुम-सी में लगभग 650 मेगावाट के विकेन्द्रित सोलर प्लांट स्थापित किए हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!