सिरोही के इस गांव में कई बंदरों की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

Edited By Ishika Jain, Updated: 22 Jan, 2025 05:56 PM

many monkeys died under suspicious circumstances in this village of sirohi

राजस्थान के सिरोही जिले के नागाडी स्थित आमलारी गांव में एक साथ 15 बंदरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को पहले दो बंदर मरे हुए दिखाई दिए, इसके बाद समाजसेवीयों की सहायता से 15 मृत बंदरों को ढूंढकर उन्हें दफनाया गया।

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के नागाडी स्थित आमलारी गांव में एक साथ 15 बंदरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को पहले दो बंदर मरे हुए दिखाई दिए, इसके बाद समाजसेवीयों की सहायता से 15 मृत बंदरों को ढूंढकर उन्हें दफनाया गया। एक साथ इतने बंदरों की मौत की खबर फैली तो ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम ने इसकी जांच शुरू की। साथ ही वन विभाग की टोली भी मौके पर पहुंची। आमलारी गांव में स्थित कृषि कुएं होने से वहां बड़ी संख्या में बंदर हैं, जिसको लेकर ग्राम पंचायत की ओर से कालन्द्री थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी और इसमें 70 बंदरों की टोली होने का जिक्र भी किया गया था। 

गांव में मिले बंदरों में कुछ बेहोशी की हालत में थे, जिनको इलाज के लिए भेजा गया। लोगों ने बताया की बेहोशी की हालत में तड़प रहे बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था। आशंका है कि बंदरों को किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया है। हालांकि मौके से मौत की वजह की पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन ग्राम पंचायत की रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी ने जहर देकर बंदरों को मार दिया है। ग्राम पंचायत की ओर से कालन्द्री थानाधिकारी टीकाराम को यह रिपोर्ट दी गई है। 

मृत बंदरों की जानकारी सबसे पहले स्कूल के बच्चों को हुई। जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्होंने एक बंदर को पेड़ से नीचे गिरते हुए देखा। जब वो पास गए तो उन्हें पता चला कि वो मरा हुआ था.। इसके बाद बच्चों ने पेड़ पर देखा तो कुछ बंदर मरे हुए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 बंदरों की टोली गांव में घुम रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें एक भी बंदर दिखाई नहीं दिया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!