पिण्डवाड़ा के आदिवासी गांवों कि डाक सेवा भगवान भरोसे, समय पर नहीं पहुंच रहीं डाक

Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Jun, 2025 10:42 AM

the postal service of tribal villages of pindwara is at the mercy of god

राजस्थान का सिरोही जिला आदिवासी जिला माना जाता है। जो शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य कि दृष्टि से जिले में अभी आशातीत विकास नहीं हुआ। यहां कि भोली भाली अशिक्षित जनता कि सादगी का कुछ सरकारी कारिंदे फायदा उठा रहें है। ग्रामीण अंचल में डाक वितरण करने...

सिरोही। राजस्थान का सिरोही जिला आदिवासी जिला माना जाता है। जो शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य कि  दृष्टि से जिले में अभी आशातीत विकास नहीं हुआ। यहां कि भोली भाली अशिक्षित जनता कि सादगी का कुछ सरकारी कारिंदे फायदा उठा रहें है। ग्रामीण अंचल में डाक वितरण करने वाले डाकिये पूरी तरह गैर-जिम्मेदार लापरवाह बने हुये है। क्षेत्र वासियो कि अति-आवश्यक रजिस्टर डाक भी समय पर उन तक नहीं पहुंचाई जा रहीं। तों दूसरी तरफ डाक विभाग के कुछ कार्मिक सप्ताह में एक दो दिन ही ड्यूटी पर जाकर हर महीने हजारों रूपये का मासिक वेतन उठा रहें है। उसके बाद भी डाक विभाग के जिम्मेदार पूरे मामले पर चुप्पी साध करके बैठे हुये है। ठोस कार्रवाई के अभाव में लापरवाह कार्मिको के हौसले सातवें आसमान पर है। उनपर कोई नकेल कसने वाला भी नहीं है। ज़ब मर्जी हो तब ड्यूटी पर आते है और चले जाते है कोई मॉनिटरिंग तक नहीं हो रहीं।

ऐसे हुई गंभीर लापरवाही उजागर 

पिण्डवाड़ा तहसीलर के वाटेरा गांव के एक ग्रामीण कि महत्वपूर्ण  रजिस्टर डाक जो जोधपुर हाईकोर्ट से भेजी गई थी वो अभीतक पोस्ट ऑफिस में ही पड़ी है। जबकि यह डाक गत 31 मई 2025 को रोहिड़ा डाक ऑफिस में पहुंच चुकी थी। परन्तु 3 जून 2025 मंगलवार तक यह डाक उस व्यक्ति तक नहीं पहुंची। ऐसे में सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है डाक विभाग वाटेरा कि कार्मिक  किस तरह लापरवाह बने हुए है। जिसका प्रमाण सबके समक्ष है। डाक
आर्टिकल नंबर :CR244160125IN यह वाटेरा पोस्ट ऑफिस में 31 मई 2025 को सुबह 11:38:43 बजे डिस्पैच हो गई थी। परन्तु आज दिन तक यह डाक संबंधित ग्रामीण तक नहीं पहुंची। जो कई स्वालियां निशान खडे कर रहा है। और यह उजागर कर रहा है सिरोही में डाक विभाग के जिम्मेदार आमजन को सुविधा देने को लेकर कितने गंभीर है.

कार्मिक सप्ताह में कुछ दिन ही जाते है ड्यूटी पर 

रोहिड़ा पोस्ट ऑफिस के अधीनस्थ कई डाक घर कि हालत बेहद चिंताजनक है। कार्मिक न तों समय पर डाक घर पहुंच रहें। वही आदिवासी अंचल के कई गांवो में सप्ताह में एक दो दिन ही ड्यूटी पर जाकर हर महीने हजारों रूपये का वेतन भी कार्मिक उठा रहें है। जिसपर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आमजन कि महत्वपूर्ण डाक कैसे पहुँचती होंगी इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। अब देखने वाली महत्वपूर्ण बात यह रहेगी इस गंभीर लापरवाही पर डाक विभाग के जिम्मेदार क्या ठोस कार्रवाई करते है इसपर सबकी निगाहें टिकी है।

क्या कहते है कार्मिक 

वाटेरा पोस्ट में तैनात कार्मिक हर्षा सरोहा का कहना है कि शनिवार 31 मई 2025 को पोस्ट ऑफिस में  यह डाक प्राप्त हो गई थी। जिसको अभीतक नहीं दिया गया। अभी डाक को पोस्ट ऑफिस में  डिपॉजिट रखा गया है। 
रोहिड़ा पोस्ट ऑफिस के इंचार्ज जगन घाँची का कहना है कि डाक आज ही पहुंचा दी जाएगी। यह गंभीर चुक का मामला मेरे ध्यान में आज ही आया है। जांच करके दोषियों पर कार्रवाई के लिये उच्च अधिकारियो को अवगत करवाया जायेगा

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!