मदान राठौड़ का विपक्ष पर हमला: भ्रष्टाचार के डर से कर रहे संवैधानिक विधेयक का विरोध

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 21 Aug, 2025 08:22 PM

madan rathore opposition corruption bill statement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त हैं और जमानत पर हैं, इसलिए वे संवैधानिक संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। भाजपा स्वच्छ प्रशासन और उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित है।

जयपुर, 21 अगस्त 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव और प्रस्तावित संवैधानिक संशोधन विधेयक को लेकर बयान दिया।

राठौड़ ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार अनुभवी, योग्य और लंबे समय से राजनीति में हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में भाजपा की शानदार जीत होगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके कई नेता भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त हैं और जमानत पर हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व वित्त मंत्री एवं उनके पुत्र सभी जमानत पर हैं। यही कारण है कि वे विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने इसे समझाने के लिए कहा कि यह वही स्थिति है जिसे कहा जाता है — ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’. राठौड़ ने स्पष्ट किया कि यह विधेयक किसी दल या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है। इसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री भी शामिल हैं। भाजपा का व्यक्तिगत जीवन आदर्श, पारदर्शिता और उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित है, इसलिए डर केवल भ्रष्ट नेताओं को सताता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बिल अभी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में भेजा गया है, जिसमें सभी दलों के सदस्य शामिल होंगे और निर्णय निष्पक्ष होगा। यह विधेयक अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ है। यदि किसी की छवि स्वच्छ है तो उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मदान राठौड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी साहसिक पहल ने यह दिखा दिया कि भाजपा वास्तव में ‘एक अलग तरह की पार्टी’ है। राठौड़ ने आगे कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में बड़े और साहसी निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे कानून की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे बार-बार चुनावों के बजाय एक बार चुनाव होगा और जनप्रतिनिधि पूरी तरह विकास कार्यों में लग सकेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और इसमें भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!