भगवान बुद्ध की अस्थियां 127 साल बाद भारत लौटीं: केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले –"सत्य को मिटाया नहीं जा सकता"

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Aug, 2025 03:01 PM

lord buddha s ashes returned to india after 127 years

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे, जहां जोधपुर निवास पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण बाद में उनके अस्थियों को आठ हिस्सों में विभक्त किया गया था । आठवां हिस्सा उनके परिवार के...

जोधपुर, 2 अगस्त 2025 । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे, जहां जोधपुर निवास पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण बाद में उनके अस्थियों को आठ हिस्सों में विभक्त किया गया था । आठवां हिस्सा उनके परिवार के उनके शाक्य वंश के हिस्से में आया था उसको उन्होंने कपिलवस्तु के पीपरवा में एक पत्थर के बक्से में जमीन में रखा था । 1898 में अंग्रेजों के समय हुई खुदाई के समय व पत्थर का बक्सा मिला था । जिसमें भगवान बुद्ध की अस्थियां थी । लेकिन अंग्रेजों ने अस्थियों को श्याम श्याम के राजा को दिया और भारत की यह संपदा इसका एक बड़ा हिस्सा इसके खोजकर्ता विलियम प्रेपे को जो खोज करने वाला था, उसे दे दिया गया था । तब से लेकर के यह संपत्ति भगवान बुद्ध के रिलैक्स जो है उसे परिवार के पास में थे जो बाद में अमेरिका शिफ्ट हो गया था । अप्रैल के अंत में संज्ञान में आया कि उन्होंने दुनिया का जो सबसे बड़ा ऑप्शन हाउस है उसके माध्यम से उसको बिक्री के लिए ऐसे नामित किया है  प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमने उसे पर प्रयास किया उसे ऑप्शन को रुकवाया भारत सरकार उसे लेना चाहता है अधिकृत करना चाहता है ऐसा संदेशों ने दिया और बाद में मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि 127 साल बाद भारत की वह संपत्ति लौटकर के भारत में फिर आई ।    

वहीं केंद्रीय मंत्री ने मालेगांव के फैसले पर उन्होंने कहा कि इसको स्पष्ट हो गया है कि किस तरह से झूठ केसेस बना करके किस तरह से व्यवस्थाओं का सहारा लेकर के एक झूठा नेगेटिव देश में करने का प्रयास किया गया था लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्ष का यह चरित्र सभी लोग जानते हैं मैं केवल मालेगांव अभी तो आज भी जिस तरह से संविधान बदल दिया जाएगा चुनाव समाप्त हो जाएंगे आरक्षण समाप्त हो जाएंगे यह झूठा नेगेटिव गड़ा गया अब स्पेशल इंटेंसिव रेवोक लेकर के जो देश में एक सतत प्रक्रिया चौथी बार हो रहा है पूरा देश में होने वाला उसको लेकर के झूठा नेगेटिव खड़ा करने की कोशिश की जा रही है जब विपक्ष के पास मुद्दे समाप्त हो जाते हैं तो वह इस तरह के झूठे नॉरेटिव गडकर के और अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास करते हैं लेकिन जनता ने सब कुछ देखा है और मैं तो इतना कहूंगा मैं पहले भी कहा सत्य को छिपाया जा सकता है लेकिन उसे मिटाया नहीं जा सकता एक बार फिर सत्य उद्घाटन हुआ है सत्य विजय हुआ है।

वहीं राहुल गांधी के बिहार चुनाव पर आरोप लगा रहे हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ऐसे मैं वापस टिप्पणी करूं वह उचित भी नहीं है ।

वहीं ट्रंप के ट्रैफिक को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से बार-बार परिवर्तन इन विषयों को लेकर के हो रहा है मुझे लगता है कि इस पर कोई भी टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन आप अपनी कास्ट को घटाएं और क्वालिटी को इंप्रूव करें तो हम बड़े टैरिफ के बाजार में भी भारत सस्टेन कर सकता है भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका कंप्लीट यू असर कम होगा भारत का निर्यात जो है वह सर्विस इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है मुझे लगता है कि आने वाले समय में हमको अपनी जो है स्ट्रैंथ है उसको और अधिक मल्टिप्लाई करते हुए हमको आने वाले समय के लिए ऐसी चुनौतियों के लिए तैयार करना पड़ेगा लेकिन मैं इतना कहूंगा कि भारत की अर्थव्यवस्था जो दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था की आज पूरा विश्व विशेष स्वीकार करता है । 

वहीं यूके के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों को फूड प्रोसेसर को इसको लेकर के बहुत बड़ा लाभ होगा । अन्य इंडस्ट्रीज में तो हो गए, लेकिन फूड एग्रो इंडस्ट्रीज को फूड प्रोसेसर को लेकर के बहुत बड़ा लाभ होगा और आने वाले समय में एक नया होराइजन जो है इंडिया के एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए और पोटेंशियल के लिए खुलने वाला है । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!