Edited By Raunak Pareek, Updated: 29 Jul, 2025 04:25 PM

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री मामले में छापा मारा, छात्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे।
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चित्तौड़गढ़ जिले की मेवाड़ यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री घोटाले के आरोपों को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री मीणा ने यूनिवर्सिटी में अचानक छापा मारा, जिससे प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मंत्री को शिकायत मिली थी कि कृषि डिप्लोमा कोर्स में छात्रों को बिना पढ़ाई के डिग्रियां दी जा रही हैं। आरोप था कि छात्रों से मोटी रकम लेकर सिर्फ नाम मात्र की क्लास कराई जाती है और परीक्षा में बिना जवाब लिखे पास कर दिया जाता है।
शिकायतकर्ता छात्र स्वतंत्र बिश्नोई ने खुद मंत्री को बताया कि वह कॉमर्स स्ट्रीम से है, लेकिन एक दलाल ने ₹50,000 लेकर उसे बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स में दाखिला दिलवाया। बिश्नोई ने बताया कि उसे न कोई क्लास अटेंड करनी पड़ी, न पढ़ाई — सीधे परीक्षा के लिए बुलाया गया और वहीं कॉपियां चेक कर फर्स्ट डिवीजन में पास कर दिया गया।
मंत्री ने छात्रों से सीधा संवाद कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मान्यता को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं और इस मामले में विस्तृत जांच होगी। यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई राज्य में शिक्षा क्षेत्र में फर्जीवाड़े के खिलाफ सरकार की सख्ती को दर्शाती है। अब देखना होगा कि जांच में और क्या सामने आता है।