जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे हुआ नदी में दब्दील, सरकारें गई और आई लेकिन आज तक नहीं ली किसी ने सुध ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Aug, 2024 01:50 PM

jodhpur jaipur national highway submerged in river

यह नजारा है जोधपुर शहर के सारण नगर का । राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर शहर का है । जोधपुर-जयपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का है । नेशनल हाईवे को नेशनल हाईवे नहीं बोल के नदी बोल दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । क्योंकि मानसून की पहली बारिश में...

जोधपुर, 4 अगस्त 2024 (जितेन्द्र डूडी) : यह नजारा है जोधपुर शहर के सारण नगर का ।  राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर शहर का है । जोधपुर-जयपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे का है । नेशनल हाईवे को नेशनल हाईवे नहीं बोल के नदी बोल दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । क्योंकि मानसून की पहली बारिश में ही सारण नगर से लेकर नादड़ी तक तकरीबन 2 किलोमीटर इस नेशनल हाईवे के दोनों ओर गन्दा पानी बहने से हाईवे नदी में तबदील हो गया । 

अगर बात की जाए पिछली बारिश की, तो पिछले साल भी इस जगह पर इसी तरीके के हालात थे और इस साल की बारिश में भी यही हाल है ।  पिछली बारिश में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी जगह का मौका मुआयना किया था और लोगों से वादा किया था कि जल्द ही इस समस्या से निजात दिला देंगे । लेकिन सरकार चली गई, नई सरकार बन गई और नई सरकार के नुमाइंदे और सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी इसी जगह मौका मुआयना कर जनता से वादा किया था । कि बारिश से पहले इस समस्या का निजात दिला दूंगा । लेकिन ना तो कैबिनेट मंत्री वादे पर खरे उतरे और ना ही पूर्व मुख्यमंत्री अपने वादे पर खरे उतर पाए । यहां तक की जिला प्रशासन भी आंख मूंद कर बैठा हुआ हैं । ना जाने यहां के रहने वाले लोगों को और शहर में प्रवेश करने वाले लोगो कों इस समस्या से कब निजात मिलेगी । 

PunjabKesari

वहीं यहां से वही यहां से गुजरने वाले लोग सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन को कोसते है । ऐसा नहीं है कि सरकार ने इस समस्या से निजात के लिए प्लान तैयार नहीं करवाया । प्लान भी तैयार हुआ, डीपीआर भी बनी, लेकिन वह डीपीआर और प्लान तक ही सीमित रह गए । सरकार चली गई, नई सरकार बन गई । जोधपुर शहर में यह एक जगह नहीं है जहां ड्रोनेज सिस्टम खराब है । जोधपुर शहर में ऐसे और भी भी जगह है, जहां प्रशासन ने चिन्हित कर रखी है । जब बारिश आती है तो प्रशासन प्लान तैयार करने में जुट जाता है और बारिश का मौसम जाने के बाद प्रशासन के यह प्लान कागजों में सिमट कर रह जाते है । अब देखना ये होगा कि सरकार व प्रशासन कब जाएंगे और कब लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी ? ये तो आने वाला समय ही बताएगा । 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!