झालावाड़ में सनसनी: बुजुर्ग पति ने पत्नी को कीटनाशक पिलाकर की हत्या, खुद भी निगला जहर

Edited By Raunak Pareek, Updated: 20 Aug, 2025 04:20 PM

jhalawar old man poison wife case 2025

राजस्थान के झालावाड़ जिले के सुनेल तहसील के ढाबला खींची गांव में घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को कीटनाशक पिलाकर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी जहर निगल लिया। पुलिस ने आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...

झालावाड़ जिले के सुनेल तहसील के ढाबला खींची गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह (ग्रह क्लेश) के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी को जबरन कीटनाशक पिला दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी जहर निगल लिया, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना का पूरा घटनाक्रम

सुनेल थाना प्रभारी विष्णुसिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सत्यनारायण सोनी (70) और उसकी पत्नी प्रेम बाई (65) के बीच देर रात विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को जबरन कीटनाशक पिला दिया। महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुनेल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी सत्यनारायण ने खुद भी कीटनाशक पी लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस जांच और कार्रवाई 

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व आरोपी के बयान के आधार पर की जाएगी। मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

गांव में मातम और सन्नाटा

इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ढाबला खींची गांव में मातम का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद ने इतनी भयावह शक्ल ले ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए चेतावनी हैं कि घरेलू कलह को समय रहते सुलझाना बेहद जरूरी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!