झालावाड़ हादसे के बाद यूथ कांग्रेस का शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन, स्कूल मरम्मत के लिए जुटाया चंदा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Jul, 2025 04:20 PM

jhalawar accident kota news youth congress education minister madan dilawar

झालावाड़ के स्कूल हादसे में सात मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में विरोध और आक्रोश तेज हो गया है। मंगलवार को यूथ कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूलों की...

झालावाड़, 29 जुलाई 2025 । झालावाड़ के स्कूल हादसे में सात मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में विरोध और आक्रोश तेज हो गया है। मंगलवार को यूथ कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूलों की मरम्मत के लिए आमजन से चंदा भी इकट्ठा किया और सरकार को भेजने की बात कही।

"मैं अपनी जेब से मरम्मत नहीं करवा सकता" — मंत्री के बयान पर सियासत गरम
यूथ कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन, हाल ही में दिए गए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के उस बयान के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने कहा था: "मैं अपनी जेब से विद्यालयों की मरम्मत नहीं करवा सकता।"

इस बयान को लेकर यूथ कांग्रेस ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, चलाया ‘राशि संग्रहण अभियान’
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ जिला कलेक्ट्रेट चौराहे पर ‘राशि संग्रहण अभियान’ चलाया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम ने बताया कि “राज्य के सरकारी स्कूलों की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। शिक्षा मंत्री के गैर-जिम्मेदाराना बयान ने यह साफ कर दिया है कि सरकार अब खुद को जिम्मेदार मानने को भी तैयार नहीं। ऐसे में हमने आमजन से राशि एकत्रित कर विद्यालयों की मरम्मत के लिए सरकार को भेजने का निर्णय लिया है।”

सरकार की ‘सद्बुद्धि’ के लिए दंडवत यात्रा
प्रदर्शन केवल विरोध तक सीमित नहीं रहा। कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस स्थित गणेश मंदिर तक दंडवत यात्रा कर सरकार की ‘सद्बुद्धि’ की प्रार्थना की। प्रदर्शनकारियों के हाथों में “स्कूल नहीं बचेंगे तो बच्चे कैसे बचेंगे?”, “शिक्षा मंत्री जवाब दो”, जैसे पोस्टर भी देखे गए।

हादसे के बाद उठते सवाल
झालावाड़ हादसे के बाद पूरे राजस्थान में एक बार फिर सरकारी स्कूलों की हालत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या प्रदेश सरकार स्कूलों की मरम्मत को लेकर गंभीर है ? क्या इस हादसे को टाला जा सकता था ? क्या अब भी सरकार केवल बयानबाजी में ही सीमित रहेगी ?

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!