Edited By Raunak Pareek, Updated: 31 Jul, 2025 04:23 PM

झालावाड़ में रेलवे अंडरपास के पास टैक्सी ड्राइवर का शव मिलने से मची सनसनी। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए तीन शातिर अपराधियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। कार बेचकर मौज-मस्ती की थी योजना।
झालावाड़ पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भोपाल के टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर उसकी कार और मोबाइल लूट लिया। आरोपियों को मध्य प्रदेश के सोयत से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की।
हत्या का खुलासा ऐसे हुआ
28 जुलाई को झालावाड़ के डाक बंगले के पास रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना थाना कोतवाली को मिली थी। जांच के दौरान मृतक की पहचान भोपाल के टैक्सी ड्राइवर पंकज साहू के रूप में हुई, जो 26 जुलाई से लापता था। इसके बाद जांच का दायरा भोपाल तक फैलाया गया।
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि तीनधार इलाके में एक नई डिजायर कार बेचने की कोशिश की जा रही है। तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। तीन युवकों—राजेश उर्फ राहुल जाटव, अनिल जाटव और अफजल—ने भोपाल से झालावाड़ के लिए टैक्सी बुक की थी। झालावाड़ पहुंचने के बाद ड्राइवर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और कार व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कार को बेचकर मिले पैसों से मौज-मस्ती करना चाहते थे। इस वारदात में एक अन्य आरोपी पवन जाटव भी शामिल था, जिसकी तलाश अभी जारी है।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ और सीहोर जिले के निवासी हैं। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी एएसआई विश्वनाथ सिंह की विशेष भूमिका रही। लूटी गई डिजायर कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।