Edited By Raunak Pareek, Updated: 28 Aug, 2025 01:49 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण ने टाउनशिप पॉलिसी-2024 के तहत विकासकर्ताओं के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। यह पहल शहरी विकास योजनाओं में पारदर्शिता और सुगमता लाएगी।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने राजस्थान सरकार की टाउनशिप पॉलिसी-2024 के तहत विकासकर्ताओं के पंजीकरण के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में योजनाओं के विकास को अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुगम बनाना है। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि नगरीय विकास विभाग, राजस्थान द्वारा 17 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं के लिए विकासकर्ताओं का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के तहत जेडीए क्षेत्राधिकार में कार्य करने वाले विकासकर्ताओं के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है।
पंजीकरण की मुख्य बातें:
· विकासकर्ता खातेदार, एलएलपी, पार्टनरशिप, प्रोप्रायटरशिप फर्म या कंपनी के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं।
· पंजीकरण उनकी तकनीकी और वित्तीय क्षमता के आधार पर A, B, C और D श्रेणियों में होगा।
· पूरी प्रक्रिया जेडीए की आधिकारिक वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
· यह प्रणाली विकासकर्ताओं को अपनी परियोजनाओं के लिए सरल और पारदर्शी तरीके से पंजीकरण करने की सुविधा देती है।
पारदर्शी और प्रभावी शहरी विकास की दिशा में कदम
जेडीए का यह डिजिटल कदम टाउनशिप पॉलिसी-2024 के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा और शहरी विकास परियोजनाओं को गति देगा। पंजीकरण से लेकर अनुमोदन तक की सभी कार्यवाही अब ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, जिससे विकासकर्ताओं और खातेदारों को बड़ी राहत मिलेगी।