डीग में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, बोले- 'धार्मिक आयोजन संस्कृति के संवाहक'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Nov, 2024 07:11 PM

jawahar singh bedham attended the religious program organized in deeg

भाईदूज के अवसर पर रविवार को ग्राम पसोपा डीग में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज के एकता एवं वैचारिक सुदृढ़ता के...

 

डीग, 3 नवंबर 2024। भाईदूज के अवसर पर रविवार को ग्राम पसोपा डीग में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज के एकता एवं वैचारिक सुदृढ़ता के साथ संस्कृति से संवाद भी हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वर्तमान में विरासत संरक्षण व संस्कृति के संरक्षण के लिए युवाओं को संकल्प लेने की आवश्यकता है। आधुनिक भारत के नवनिर्माण के लिए डीग और प्रदेश में अनुकूल सरकार है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में आमजन की हितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री बेढ़म ने कहा कि आज प्रदेश में अमन चैन शांति स्थापित हुई है जिसके कारण नागरिकों को राहत मिली है।

PunjabKesari

उन्होंने सभा को बताया कि प्रदेश आज विकास के रास्ते पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। साथ ही विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो इस दिशा में निरंतर देश और प्रदेश की सरकार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टाफ की नियुक्ति को लेकर भी निरंतर वेकेंसी निकाली जा रही है। अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, आम रास्तों को खुलवाने, उज्ज्वला योजना में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर का लाभ दिलवाने, सोसाइटी डिस्मेंटल के बाद भूमि का नामांतरण करने सहित विभिन्न कार्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह, सरपंच विजय सिंह, पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह, रामवीर अनेक सिंह, जयचंद, छतर सिंह लखपत, लालाराम पीटीआई पसोपा, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!