Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Jul, 2025 06:34 PM

जैसलमेर के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने पदभार संभालते ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने मुख्य चौराहों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए और आगामी पर्यटन सीजन व रामदेवरा मेले को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
जैसलमेर के नए पुलिस कप्तान अभिषेक शिवहरे आते ही एक्टिव मोड पर नजर आ रहे है। जैसलमेर एसपी अपराधियों पर पैनी नजर रखने के साथ साथ पर्यटन सीजन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को भी जांच रहे हैं ताकि आगामी दिनों में जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक की अव्यवस्था से दो हाथ नहीं होना पड़ा। कल देर शाम एसपी शिवहरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को जांचने के लिए मुख्य चौराहों पर पहुंचे तथा पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पर्यटन सीजन से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना हमारा लक्ष्य है ताकि पर्यटक यहां से अच्छी यादें लेकर जाए। उसके साथ उन्होंने स्थानीय वाहन चालकों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों की पालना करें। ट्राफिक नियम तोड़ने पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। आगामी रामदेवरा मेले को लेकर उन्होंने कहा कि मेले को देखते हुए वहां पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा।