जैसलमेर में नशे के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई: ₹3.35 करोड़ की एमडीएमए बरामद, दो गिरफ्तार

Edited By Raunak Pareek, Updated: 02 Aug, 2025 11:16 AM

jaisalmer mdma drug bust worth 3 35 crore two arrested

जैसलमेर में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो से 336.4 ग्राम एमडीएमए बरामद की है। दो आरोपी गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹3.35 करोड़। NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।

राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर एक स्कॉर्पियो वाहन से 336.4 ग्राम एमडीएमए बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 35 लाख आंकी गई है।

इस कार्रवाई में फलोदी निवासी दो आरोपी युवकों – प्रकाश पुत्र राजूराम और प्रेमप्रकाश पुत्र गोमाराम (दोनों उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम (DST) और कोतवाली पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की। एसपी शिवहरे के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक स्कॉर्पियो में मादक पदार्थ लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हैं। इसी आधार पर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की गई और तलाशी के दौरान एमडीएमए बरामद की गई।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी जैसलमेर शहर में इस नशीले पदार्थ को छोटे-छोटे टुकड़ों में बेचने की योजना बना रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रकाश के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी का मामला जोधपुर के मंडोर थाने में दर्ज है।

फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और एमडीएमए की खरीद-फरोख्त व सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, कोतवाल प्रेमदान रतनू और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!