महंत प्रतापपुरी पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी, जैसलमेर में भड़का संत समाज

Edited By Raunak Pareek, Updated: 15 Jul, 2025 03:57 PM

jaisalmer mahant pratappuri social media abuse fir

जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरियों के विवाद के बाद महंत प्रतापपुरी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां वायरल हुईं। हिन्दू संगठनों और अनुयायियों में आक्रोश, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज।

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पिछली 10 जुलाई को छतरियों के जीर्णोद्धार को लेकर हुआ विवाद अब मौके पर तो थम गया है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने पर तुले हैं। व्हाट्सएप ग्रूपो में एक समुदाय विशेष के लोगो ने पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज पर अभद्र टिप्पणियां की है जिसके ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऑडियो वायरल होने के बाद मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डूंगरसिंह दव ने मामले को लेकर सदर थाना में नामजद लोगो के खिलाफ परिवाद पेश किया है। पंजाब केसरी के पास सभी ऑडियो मौजूद हैं लेकिन ये ऑडियो इतने अभद्र व अश्लील भाषा मे है कि हम आपको सुना नहीं सकते।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डूंगरसिंह दव ने बताया कि संत प्रताप पुरी हमारी आस्था का केंद्र है। बासनपीर में उनके द्वारा किए गए योग को लेकर अभद्र, अशोभनीय एवं आपतिजनक टिप्पणियां की गई। यह न केवल धार्मिक आस्था पर आधात है. बल्कि जैसलमेर जैसे शांत जिले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का कार्य है। शिव-बाड़मेर नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में महंत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। महंत प्रताप पुरी महाराज देश-विदेश में करोड़ों अनुयायियों के पूजनीय संत हैं एवं उनके मठ तारातरा से भी करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है चूंकि मंहत प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठ के मठाधीश है यह केवल उनका अपमान नहीं करोड़ों हिंदुओं का एवं उनकी आस्था का अपमान है।  जिनमें मैं भी एक आस्थावान अनुयायी हूं। इस प्रकार की टिप्पणियों से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तथा समाज में भी इससे रोष व्याप्त है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!