जयपुर ज्वेलरी शो 2024 का हुआ आगाज

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 20 Dec, 2024 06:51 PM

jaipur jewellery show 2024 begins

जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का 22वां संस्करण का आज आगाज हो गया। तीन दिवसीय इस शो की शुरूआत  जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में हुई। देश-विदेश में 'दिसंबर शो' के नाम से मशहूर जेजेएस इस बार 'रूबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम पर...

जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) का 22वां संस्करण का आज आगाज हो गया। तीन दिवसीय इस शो की शुरूआत  जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में हुई। देश-विदेश में 'दिसंबर शो' के नाम से मशहूर जेजेएस इस बार 'रूबीज रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम पर आधारित है। इस शो में 1200 से अधिक बूथ्स और विश्वस्तरीय डिजाइन प्रदर्शित किए जा रहें हैं। शो से जुड़े पदाधिकारियों के मुताबिक  जेजेएस 2024 में रूबी पर विशेष फोकस होगा। रूबी की दुर्लभता, शाही महत्व और उत्कृष्ट डिजाइनों को प्रमोट करने के लिए 'रूबी प्रमोशन ग्रुप' का शुभारंभ भी किया गया है। शो में बैंकॉक और हांगकांग सहित भारत के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहें है। जेजेएस-आईजे डिजाइन अवॉर्ड्स के 14वें संस्करण में 1000 से अधिक डिजाइनों का मूल्यांकन किया गया। इस तीन दिवसीय शो के दौरान  21 दिसंबर को लाइव बैंड प्रस्तुति के साथ नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन किया जाएगा।  बिजनेस विजिटर्स के लिए शो का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक और आम विजिटर्स के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। 

जेजेएस की शुरुआत 2003 में हुई थी और यह लगातार अपनी भव्यता और लोकप्रियता में वृद्धि कर रहा है। इस शो को राजस्थान सरकार के वार्षिक कैलेंडर में भी शामिल किया गया है। जयपुर ज्वैलरी शो 2024 न केवल व्यापारिक अवसरों का केंद्र बनेगा, बल्कि यह जयपुर के आभूषण उद्योग को वैश्विक स्तर पर और मजबूत पहचान देगा
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!