आयकर कर्मचारी महासंघ राजस्थान सर्किल का 29वां अधिवेशन, राजेन्द्र मीणा, सियाराम स्वामी और अनुज बिश्नोई पुनः निर्वाचित

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 01 Sep, 2025 06:52 PM

itef rajasthan 29th conference rajendra meena siyaram swami re elected

आयकर कर्मचारी महासंघ, राजस्थान सर्किल (आई.टी.ई.एफ.) का 29वां द्विवार्षिक अधिवेशन 29 और 30 सितम्बर को बीकानेर में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में एक बार फिर राजेन्द्र कुमार मीणा अध्यक्ष, सियाराम स्वामी महासचिव और अनुज बिश्नोई वित्त सचिव पद पर निर्वाचित...

बीकानेर। आयकर कर्मचारी महासंघ, राजस्थान सर्किल (आई.टी.ई.एफ.) का 29वां द्विवार्षिक अधिवेशन 29 और 30 सितम्बर को बीकानेर में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में एक बार फिर राजेन्द्र कुमार मीणा अध्यक्ष, सियाराम स्वामी महासचिव और अनुज बिश्नोई वित्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सुमीत कुमार और आयकर आयुक्त (प्रशासन) शैलेन्द्र शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित किया। ऑल इंडिया आई.टी.ई.एफ. से संतोष नायर और संतोष मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा ने सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रतिनिधियों ने कर्मचारी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। अधिवेशन के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

नई कार्यकारिणी

जयपुर चार्ज

  • श्री राम नाथ जोगी – वरिष्ठ उपाध्यक्ष

  • श्री राहुल चौधरी – उपाध्यक्ष

  • श्री गजानंद यादव – अतिरिक्त सचिव (प्रथम)

  • श्री धीरज कुमार नागर – संगठन सचिव

  • श्री विवेक कुमार खींचड़ – संयुक्त सचिव

  • श्री विक्रम जाट – सहायक सचिव (प्रथम)

  • श्री विष्णु पारीक – सहायक सचिव (द्वितीय)

जोधपुर चार्ज

  • श्री अशोक कुमार सोलंकी – उपाध्यक्ष

  • श्री किस्तूर चन्द जाखड़ – अतिरिक्त सचिव

  • श्री नारायण बच्छ – संगठन सचिव

  • श्री अंकुश कुमार – संयुक्त सचिव

  • श्री जितेन्द्र सिंह शेखावत – सहायक सचिव (प्रथम)

  • श्री गौतम सामरिया – सहायक सचिव (द्वितीय)

उदयपुर चार्ज

  • श्री प्रवीण कुमार सिन्हा – उपाध्यक्ष

  • श्री अशोक कुमार पाण्डे – अतिरिक्त सचिव

  • श्री अमनदीप सिंह – संगठन सचिव

  • श्री धनंजय कुमार – संयुक्त सचिव

  • श्री शलिलेश आलोक – सहायक सचिव (प्रथम)

  • श्री कन्हैया लाल सैनी – सहायक सचिव (द्वितीय)

चुनाव आयोग व अंकेक्षक

  • मुख्य चुनाव अधिकारी: श्री रामबाबू शर्मा

  • सदस्य चुनाव आयोग: श्री प्रभूनारायण मीणा, श्री पांचाराम सियोल, श्री अनिल कुमार गुप्ता

  • अंकेक्षक: श्री पंकज त्रिवेदी

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!