Horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 13 Apr, 2025 06:01 AM

horoscope come and find out what the stars of your destiny say

राशिफल 13 अप्रैल 2025

जयपुर/जोधपुर, 13 अप्रैल 2025 । डॉ. अनीष व्यास भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर से जानिए आज का राशिफल 

 

राशिफल 13 अप्रैल 2025

 

मेष राशि 
आज का दिन आपके लिए कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। आप अपने बच्चे की प्रगति और व्यवहार से आनंदित होंगे। यदि किसी से कोई विवाद है तो उसे समय रहते सुलझाने का प्रयास करें। अगर आपने अपने प्रेम का इजहार नहीं किया है तो संभव है कि आज अपना हाले दिल प्रेमी को सुनाएंगे। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ आपको तालमेल बनाकर रखना होगा। अधिक टोका टाकी करने से बचेंगे तो यह आपके घरेलू जीवन में सुख शांति के लिए बेहतर होगा। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें। मनोबल अच्छा रहने से आपका काम तेज गति से आगे बढ़ेगा। नई नौकरी ज्वाइन करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि 
आज आप अपने आज अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश करेंगे। व्यस्तता के बीच आप अपने लिए समय निकालेंगे। प्रेम संबंध में नजदीकियां बनी रहेंगी। व्यवसाय में कार्य प्रणाली को बेहतर बनाएं और सहकर्मियों से तालमेल बनाकर ऱखें इससे काम में गति बनी रहेगी। कानूनी मामले सुलझाने के लिए आज का दिन बेहतर है। तनाव और थकान के कारण कमजोरी महसूस हो सकती है। यात्रा पर जाते समय जरूरी बातों का ध्यान रखें और लापरवाही से बचें नहीं तो परेशानी हो सकती है। आज शाम के समय आप परिवार के साथ सुखद पल बिताएंगे। 

मिथुन राशि 
आपके लिए दिन अनुकूल साबित होगा। आप किसी असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। प्रेमी युगल एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे और अपनी लव लाइफ के बारे में आगे की प्लानिंग करेंगे। घरेलू जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा। बिजनस में आप जोखिम उठाएंगे, जो आगे चलकर सही साबित हो सकता है। विद्यार्थियों ने यदि कोई कोर्स ज्वाइन किया है तो उसका लाभ मिलेगा। अगर आपकी सेहत खराब चल रही है तो उसमें कुछ सुधार दिखेगा। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।

कर्क राशि 
आज आपके लिए ग्रहों की स्थिति अनुकूल बनी हुई है। आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कुछ ऐसी चीजें भी आज होने वाली हैं जो आपके लिए यादगाह बनकर रहेगी। आपक आज यात्रा संबंधी प्लान कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आपके बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा। आप घर की व्यवस्था में जीवनसाथी की मदद करेंगे और घर की जरूरतों के लिए कुछ खरीदारी भी करेंगे। सलाह है कि ऑनलाइन लेनदेन में आप सावधानी बरतें। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कर्क राशि के जातकों की आज तरक्की और कमाई बढेगी।

सिंह राशि 
आज का दिन आपके लिए सुखद और उन्नतिदायक रहेगा। जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सफल रहेंगे। लंबे समय के बाद किसी पुराने घनिष्ठ मित्र से मुलाकात हो सकेगी। आज आपको अपनी आमदनी बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी मिल सकते हैं। आपका रुका हुआ पैसा भी आपको मिल सकता है। अपनी व्यावसायिक योजना गुप्त रखें जबतक की काम पूरा न हो जाए। आप जिस भी काम में लगे हैं उसे आगे बढ़ाने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूर लें। नौकरीपेशा लोग कमाई बढाने के लिए कुछ अलग काम करने की योजना बना सकते हैं।

कन्या राशि 
आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायी रहेगा। मोबाइल और ईमेल से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आप आज जीवन के हर पल का लुत्फ उठाने का प्रयास करेंगे और कुछ रोमांचक प्लान कर सकते हैं। भ्रमित करने वाले और झूठ बोलने वालों से आज दूरी बनाकर रखें और कोई भी फैसला दूसरों की बातों में आकर बिल्कुल न लें नहीं तो परेशानी होगी। आज थोड़ी सी मेहनत से कोई बड़ा फायदा होने की संभावना है। आर्थिक मामलों में आपको भाग्य लाभ दिलाएगा। आप शेयर और प्रॉपर्टी के काम में भी कमाई कर सकते हैं।

तुला राशि 
आज भाग्य का सितारा थोड़ा कमजोर रहेगा इसलिए अपनी मेहनत और लगन से आपको काम पर फोकस करना होगा। आज आपकी कोई झूठी तारीफ करके आपसे लाभ पाने की कोशिश कर सकता है। कोई काम आपके मन मुताबिक पूरा होने से जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेंगे और घर में प्रेम और तालमेल बढेगा। आर्थिक मामलों में आज सितारे कहते हैं कि आपको आज कई स्रोतों से धन लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में हर मामले को अपने स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। लेकिन आपको अपनी निजता में दखल देने वाले किसी भी व्यक्ति से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपको आज अपने पारिवारिक जीवन मे जीवनसाथी के साथ यात्रा अथवा शॉपिंग के लिए जाना पड़ सकता है और कुछ अनचाहे खर्च भी जीवनसाथी की खुशी के लिए करना होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी औऱ आपकी किसी उलझन का समाधान होगा। आर्थिक मामलों में चल रहा संकोच दूर होगा और कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको परिवार के सदस्यों से सहयोग प्राप्त होगा।

धनु राशि 
आज आपको कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल होने वाली हैं। विवादित मामलों में सफलता मिलने की संभावना है। अपनी बात दूसरों के सामने रखने की पूरी कोशिश करेंगे और आपका काम सफलतापूर्वक पूरा हो पाएगा। परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने से आपके आपसी रिश्ते मजबूत होंगे। कपल्स के लिए आज का दिन रोमांस से भरा रहेगा। आज रियल एस्टेट में निवेश करने से पहले दो बार सोचें। अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का सही समय है। नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो पहले सभी पक्षों पर उचित जानकारी प्राप्त कर लें।

मकर राशि 
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आपके सभी काम आपकी इच्छानुसार पूरे होंगे। सफलता से खुशी और मानसिक शांति प्राप्त होगी। प्रतियोगिताओं आज आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद पलों का आनंद लेंगे। खर्च पर आपको कंट्रोल करना होगा नहीं तो गैर जरूरी खर्चे आपके बजट और जमा योजना को प्रभावित करेंगे। सलाह है कि आप अपने व्यावसायिक संपर्कों का दायरा बढ़ाएं। दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं अथवा इनके साथ आनंददायक पल बिताएंगे। लेकिन इन सब के बीच सेहत की अनदेखी से बचें।

कुंभ राशि 
आज का दिन आपके लिए शुभ लाभदायक रहेगा। राशि स्वामी शनि की कृपा का आप लाभ ले पाएंगे। आपको किसी उलझन और परेशानी से निकलने में घर के बड़े सहयोग करेंगे। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपको अपने साथी के करीब रहने और उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने की चाहत रहेगी लेकिन कुछ उलझनों की वजह से आपकी यह चाहत अधूरी रह सकती है। आज आप भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूंजी निवेश कर सकते हैं। अगर प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई लेनदेन करते हैं तो इसके लिए दिन आपके पक्ष में रहेगा। कारोबार के मामले में दिन उत्साहवर्धक रहेगा।

मीन राशि 
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आपको अपनी जिद के कारण परेशान होना पड़ सकता है। विवाह संबंधी बात चल रही है तो आज इस विषय में बात आगे बढेगी। प्रेम संबंधों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे, प्रेमी के साथ सुखद पल बिताने का आपको मौका मिलेगा। आपको आज किसी ऐसी चीज़ पर धन खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है जिस पर आप सर्च नहीं करना चाहते हैं। लोहे और प्लास्टिक का व्यापार करने वालों के लिए दिन लाभप्रद रहेगा। नौकरी में अपने काम पर पूरा ध्यान दें, किसी कारण से अधिकारियों की नाराजगी बनी रह सकती है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!