Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Dec, 2025 01:48 PM

आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे, डॉ. अनीष व्यास, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान, जयपुर - जोधपुर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी टीम के सहयोग से किसी बड़े प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। सीनियर आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। यदि आप रोजी-रोजगार की तलाश में हैं तो इस सप्ताह मनचाहा काम मिल सकता है। यह सप्ताह साझेदारी में व्यवसाय करने वालों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आप राजनीति या समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपकी लोकप्रियता और प्रभाव लोगों पर बढ़ेगा। सप्ताह के अंत तक उच्च पद की प्राप्ति के योग बनेंगे। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। मातृपक्ष से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने या फिर किसी धर्म स्थान पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखते हुए लोगों से विनम्रता से पेश आना होगा। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत से ही कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा। इस दौरान अपको कार्यक्षेत्र में दूसरों पर भरोसा करने और दूसरों से उलझने से बचना होगा। इस सप्ताह आपको अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए थोड़ा बहुत तिकड़म का सहारा लेना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं। इस दौरान आपको ऐसे मामलों के विवाद सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस सप्ताह छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। उच्च शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयास में बाधा आ सकती है। वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी मुद्दे को लेकर स्वजनों की आलोचना या विरोध को झेलना पड़ सकता है। इस सप्ताह आप निजी रिश्तों को लेकर काफी चिंतित रह सकते हैं। वृषभ राशि के जातकों को प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। वैवाहिक जीवन का सुखमय बनाए रखने के लिए लाइफ पार्टनर की फीलिंग्स की कद्र करें।
उपाय: गणेश चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगें। इस सप्ताह आपका परिश्रम और प्रयास रंग लाएगा और असंभव कार्य भी आसानी से समय रहते पूरे हो जाएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं नये संबंधों को विस्तार देने वाली साबित होगी। यह समय परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान छात्रों को कोई बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। उच्च शिक्षा की प्राप्ति में आ रही अड़चन दूर हो सकती है। यदि आप मार्केटिंग या फिर टारगेट ओरिएंटेड कोई कार्य करते हैं तो आप इस सप्ताह समय से पहले अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में कोई बड़ी कारोबारी डील होने की संभावना बनेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग और सम्मान मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा करें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही आपाधापी भरा रह सकता है। इस सप्ताह आपके सिर पर अचानक से बड़ी जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। निजी जीवन के अलावा कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी तथा सीनियर और जूनियर से अपेक्षाकृत कम सहयोग और समर्थन प्राप्त हो पाएगा। कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना होगा। यदि आप नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं तो इस दौरान आपको दिल से बजाय दिमाग से फैसले लेने होंगे। प्रतिकूल समय में धैर्य से काम लें और अपनी वाणी और व्यवहार को किसी भी सूरत में बिगड़ने न दें। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो धन का हिसाब-किताब क्लीयर करके आगे बढ़ें तथा आंख मूंदकर किसी पर भरोसा करने की गलती न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए थोड़ा कठिनाई लिए रह सकता है। इस दौरान कामकाज में किसी प्रकार की लापरवाही या गलती करने से बचें, अन्यथा अपने बॉस के गुस्से के शिकार हो सकते हैं। प्रेम संबंध में गलतफहमियां पनप सकती हैं। ऐसे में विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें।
उपाय: रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों पर इस सप्ताह किस्मत मेहरबान नजर आएगी। इस सप्ताह आप अपनी बुद्धि और विवेक से जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान खोजने मेें कामयाब हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की प्रशंसा होगी। सीनियर और जूनियर से अपेक्षित सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पद और कद में वृद्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस दौरान व्यवसाय में आपको मनचाहा लाभ होगा। दैनिक आय और मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी। नई साझेदारी स्थापित करने की संभावना बनेगी। खास बात यह कि यह साझेदारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और खानपान का विशेष ख्याल रखना होगा। इस दौरान किसी पुरानी बीमारी के उभरने या फिर मौसमी बीमारी होने पर लापरवाही न करें। यदि बीते कुछ समय से आपका लव पार्टनर आपसे नाराज चल रहा था इस सप्ताह आपके बीच पैदा हुई गलतफहमी दूर हो जाएंगी। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह पिता की तरफ से विशेष सहयोग और समर्थन मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है। इस सप्ताह आप जिस काम में हाथ डालेंगे, आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी। यदि आप लंबे समय से बेहतर रोजी-रोजगार की तलाश कर रहे थे या फिर आप किसी बड़ी डील या कांट्रैक्ट के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपकी बात बन सकती है। आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने में कोई मित्र काफी मददगार साबित होगा। वहीं पहले से कार्यरत नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ेगी। सीनियर और जूनियर दोनों ही आपके कामकाज और बात व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। सप्ताह के मध्य में आप किसी घरेलू मसले का हल निकालने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने वरिष्ठ एवं शुभचिंतकों की सलाह का सम्मान करना होगा, अन्यथा बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय सदस्य के घर में आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन गणपति को दूर्वा चढ़ाकर पूजा करें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह आपकी बढ़ती महत्वाकांक्षा के कारण आपकी आवश्यकताएं भी बढ़ेंगी। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने घर की साज-सज्जा अथवा घर की मरम्मत आदि पर बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। यह समय व्यवसाय की दृष्टि से थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहेगा। आपकी आय और व्यय में असंतुलन देखने को मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन का लेनदेन सावधानी के साथ करना होगा। यदि कोई देनदारी है तो उसका समय से भुगतान करें तथा कागजी काम सावधानी के साथ करें अन्यथा बाद में दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह नियमों का उल्लंघन करने से बचना चाहिए अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अचानक से कामकाज के सिलसिले में या फिर निजी कारणों से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखें। तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत की चिंता बनी रहेगी। लव पार्टनर से मेल-मिलाप में दिक्कतें आ सकती हैं।
उपाय: श्री सूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कामकाज में आने वाली परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो आपका अपने साझेदार के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। इस सप्ताह आपको कारोबार में काफी मंदी का सामना करना सकता है। लाभ में कमी और कारोबार में आने वाली दिक्कतें आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने काम को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से विशेष तौर पर सतर्क रहें क्योंकि वे आपके कामकाज में बाधाएं डालने का काम कर सकते हैं। वृश्चिक राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी बड़ी समस्याएं को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है। इसका असर न सिर्फ आपके कामकाज बल्कि सेहत पर देखने को मिल सकता है। इस दौरान अपने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं और तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें। प्रेम संबंध में लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी भागदौड़ भरा और खर्चीला रहने वाली है। इस सप्ताह की शुरुआत में आपको करियर या फिर कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। इस दौरान यह भी संभव है कि आप अपनी निजी यात्रा को भी व्यावसायिक यात्रा मं बदल दें। सप्ताह की शुरुआत में आपको कारोबार को लेकर अधिक चिंताएं घेरे रहेंगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक उनका समाधान खोजने में आप कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह नौकरीपेशा जातक अपने कामकाज से जुड़ी कोई ऐसी गलती कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अपनी चीजों को सुरक्षित रखें और विरोधियों से सावधान रहें। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। इस दौरान अचानक से परिवार के संग पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। जिसके चलते आपको अपने करियर-कारोबार से जुड़े कार्यों और घर-परिवार की खुशियों के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछ एक मुश्किलें आ सकती हैं। साथ ही साथ आर्थिक समस्या भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें।
उपाय: प्रतिदिन हल्दी का तिलक लगाएं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक खर्चीला और आपाधापी भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद आपकी चिंता का कारण बनेंगे। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चन आ सकती हैं। ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी नये काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो उसमें संसाधनों का अभाव रहेगा। जिसके चलते आपकी प्लानिंग बिगड़ सकती है। घर-परिवार के सदस्यों का सहयोग न मिल पाने के कारण भी आपका मन खिन्न रहेगा। हालांकि सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान आपको धीमी गति से ही सही लेकिन चीजें पटरी पर लौटती हुई नजर आएंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस दौरान आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी लेकिन आय के मुकाबले व्यय की अधिकता के चलते आर्थिक असंतुलन बना रहेगा। इस दौरान आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए तीन-तिकड़म का सहारा लेने की कोशिश कर सकते हैं। प्रेम संबंध में आने वाली दिक्कतों को हल्के में न लें और इस ओर बेहद सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह आत्मीय लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी, जिसके कारण घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के नये अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों की सलाह लेना न भूलें। इस सप्ताह व्यवसाय से जुड़े लोगां की खूब आय होगी, लेकिन खर्च भी उतना अधिक होगा। इस सप्ताह आप किसी नये व्यवसाय में या फिर अपने कारोबार के विस्तार में बड़ी पूंजी लगा सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सामने पार्टनरशिप में बिजनेस का प्रस्ताव रख सकता है। जिसे स्वीकार करने पर भविष्य में लाभ की संभावना बनेगी। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। घर-परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। कुंभ राशि के जातकों की लव पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय: शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने वाला है। इस सप्ताह सत्ता और सरकार से जुड़े लोगों के साथ आप नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रभावी लोगों की मदद से आपके अटके कार्यों में गति आएगी। सप्ताह की शुरुआत में सोचे हुए कार्यों के समय पर पूरा होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इस दौरान आपका परिश्रम और प्रयास रंग लाएगा। आप कोई ऐसा कार्य करने में कामयाब होंगे, जिसके कारण आपका कार्यक्षेत्र या फिर समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा। किसी कार्य विशेष में सफलता मिलने के बाद आप और अधिक महत्वाकांक्षी हो सकते हैं। हालांकि आपको कामकाज के साथ अपनी सेहत और संबंध पर भी ध्यान देना होगा। सप्ताह के मध्य में व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय बढ़ेगी। इस दौरान आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। इस सप्ताह घरेलू महिलाओं का मन धर्म-अध्यात्म में रमेगा। रिश्ते-नाते बेहतर बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आपको बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। लोग आपकी जोड़ी की तारीफ करेंगे। लव लाइफ भी इस हफ्ते शानदार बनी रहेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपके प्रेम संबंध को परिजन स्वीकार कर सकते हैं।
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।