Rajasthan Politics: "मुझे मुख्‍यमंत्री की कुर्सी की तलाश", हनुमान बेनीवाल बोले- मैंने वसुंधरा को घर बैठा द‍िया

Edited By Rahul yadav, Updated: 30 Jun, 2025 03:44 PM

hanuman beniwal said i made vasundhara sit at home

Rajasthan Politics: राजस्थान में क्षेत्रीय आरएलपी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. खुद को सीएम पद का दावेदार बताया.

राजस्थान की सियासत में गूंजा बेनीवाल का दावा, बोले- “मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी चाहिए”

भरतपुर में रविवार को आयोजित जाट समाज की हुंकार सभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा से जनहित की सबसे ऊंची कुर्सी रहा है, न कि सिर्फ मंत्री पद।

"मंत्री पद की नहीं, मुख्यमंत्री की चाह"
सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, “जो मेरा थैला उठाते थे, वो दो-दो बार मंत्री बन गए, लेकिन मैंने कभी मंत्री बनने की चाह नहीं रखी। मैं उस कुर्सी की तलाश में हूं जिस पर बैठते ही लाखों लोगों का भला हो — और वो कुर्सी है मुख्यमंत्री की।”

"उपमुख्यमंत्री बनना मंजूर नहीं"
बेनीवाल ने उपमुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “अगर मुख्यमंत्री मेरा भाई बन जाए तो मैं बारात में जाने को तैयार हूं, लेकिन दूल्हा बनना मंजूर है, दुल्हन यानी डिप्टी सीएम नहीं।”

“वसुंधरा को घर बिठा दिया”
उन्होंने अपने राजनीतिक सफर पर बात करते हुए कहा कि 2003 में वसुंधरा राजे ने उन्हें नागौर से टिकट देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मूंडवा से चुनाव लड़ने की बात कही। जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, भले हार गए लेकिन राजनीति से रिटायर नहीं हुए। "लड़ते-लड़ते वसुंधरा जी को घर बैठा दिया," उन्होंने कहा।

गहलोत पर भी किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर जिसमें मौजूदा सरकार को गिराने की साजिश की बात कही गई थी, बेनीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सिर्फ बयानों से काम चला रही है। अगर वाकई कोई षड्यंत्र है तो गहलोत जी को जरूर पता होगा, क्योंकि पिछली बार सरकार गिराने में वसुंधरा राजे ने आठ विधायक दिए थे।”

"RPSC और SI भर्ती पर गंभीर सवाल"
बेनीवाल ने SI भर्ती परीक्षा की गड़बड़ियों और RPSC में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता आज भी कांग्रेस से गुप्त मुलाकातें कर रहे हैं, जिससे जनता के मुद्दों पर कार्रवाई नहीं हो रही।

"1 लाख युवा दिल्ली कूच करेंगे"
RLP नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि भरतपुर, धौलपुर और डीग क्षेत्र के जाट समाज को आरक्षण, RPSC के पुनर्गठन और SI परीक्षा रद्द करने की मांगों को लेकर यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो एक लाख युवा दिल्ली कूच करेंगे और प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

"दिल्ली का रास्ता भरतपुर से होकर जाता है"
सभा के अंत में बेनीवाल ने कहा, “हम दिल्ली में इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन राजस्थान में हमारी स्वतंत्र ताकत है। अगर भरतपुर की धरती से एकजुट होकर उठे तो दिल्ली तक राज हमारा होगा।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!