गोगामेड़ी मेले का झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पैनी नजर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2025 03:33 PM

gogamedi fair inaugurated with flag hoisting and national anthem

उत्तरी भारत के सबसे बड़े सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक गोगामेड़ी मेले का शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना, झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल एवं एसपी श्री हरीशंकर ने शुभारंभ कार्यक्रम...

हनुमानगढ़, 10 अगस्त 2025 । उत्तरी भारत के सबसे बड़े सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक गोगामेड़ी मेले का शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना, झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल एवं एसपी श्री हरीशंकर ने शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने गोगाजी की समाधि पर चादर चढ़ाई तथा माथा टेक कर जिलेवासियों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। श्रद्धालुओं के लिए और अधिक सुविधाएं विकसित करने के प्रयास जारी रहेंगे। दर्शनार्थियों के लिए अस्थायी टेंट लगाकर रैन बसेरे की व्यवस्था की जा रही है। मेले में आमजन के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। डॉ. यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, चिकित्सा, पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के अधिकारियों के साथ मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक भी ली। डॉ. यादव ने बताया कि आज से प्रारंभ होकर गोगामेड़ी का मेला एक माह तक चलेगा। प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। बैरिकेडिंग, पेयजल, चिकित्सा, विद्युत, फायर ब्रिगेड तथा सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल इस मेले को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों से कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अनेक राज्यों से श्रद्धालु गोगाजी की पावन भूमि पर आते हैं। यह मेला न केवल दर्शन लाभ का अवसर देता है, बल्कि संस्कृति के संवर्धन एवं रोजगार सृजन में भी सहायक है। हम वसुधैव कुटुंबकम की भावना और सभी धर्मों के प्रति प्रेम भाव रखने वाली संस्कृति से जुड़े हैं। नोहर प्रधान श्री सोहन ढील ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।

साफ-सफाई और कानून व्यवस्था के लिए मेले को छह सेक्टर में विभाजित
मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तर भारत के सबसे बड़े सांप्रदायिक सौहार्द के मेले के लिए सभी कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को न्यूनतम परेशानी हो। मेला क्षेत्र को साफ-सफाई एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गई है। उद्देश्य यही है कि सभी श्रद्धालु प्रसन्न होकर मेले से लौटें।

पैनोरमा में प्रतिदिन सायं 7 से रात 10 बजे तक लेज़र लाइट एवं साउंड शो
देवस्थान आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष मेले में 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए निःशुल्क रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं, जिनमें बिजली, पंखे, कूलर, बिस्तर, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा होगी। प्रतिदिन सायं 7 से रात 10 बजे तक पैनोरमा में लेज़र लाइट एवं साउंड शो का आयोजन होगा। देवस्थान एवं पर्यटन विभाग द्वारा 30 और 31 अगस्त 2025 को सायं 7:30 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

और ये भी पढ़े

    250 उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर
    राज्य सरकार के देवस्थान विभाग ने इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधाओं में वृद्धि की है। तेज धूप एवं बारिश से बचाव हेतु टावर टेंट, ज़िग-ज़ैग बैरिकेडिंग, जिससे श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकें, की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर कुलर, पंखे और रोशनी की व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में 250 आई.पी. उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

    इस वर्ष बैरिकेडिंग में अस्थायी शौचालय भी बनाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर में स्थायी बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे हवा-पानी और शौचालय की सुविधा भी मिल सके। मेला परिसर की नियमित साफ-सफाई के लिए 180 सफाईकर्मियों की व्यवस्था की गई है।

    अस्थायी भूखंड आवंटन से पिछले वर्ष 5.68 करोड़, इस वर्ष 7.67 करोड़ रुपये राजस्व की संभावना
    देवस्थान सहायक आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी दुकानों, पार्किंग एवं मनोरंजन स्थल हेतु पांच चरणों में 642 अस्थायी भूखंडों की ऑनलाइन ई-बोली की गई। प्रथम चार चरणों में 433 भूखंडों से लगभग 6 करोड़ रुपये की आय हुई है। पांचवें चरण की ई-बोली 209 भूखंडों के लिए जारी है, जिनका आरक्षित मूल्य 1.67 करोड़ रुपये है। इसकी समय-सीमा 14 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। इस बोली से भी राजस्व की प्राप्ति होगी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अस्थायी भूखंडों से 5.68 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

    जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्रद्धालु रहे मौजूद
    इस अवसर पर भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, नोहर प्रधान सोहन ढील, हिंदुस्तान स्काउट-गाइड के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता, नोहर एसडीएम एवं मेला मजिस्ट्रेट राहुल श्रीवास्तव, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, नोहर एडीएम संजू पारीक, अतिरिक्त एसपी राजकंवर, भादरा एसडीएम एवं गोरखटीला मेला मजिस्ट्रेट कल्पित शिवरान, जनप्रतिनिधि संजय शर्मा, गोगामेड़ी प्रशासक महंत रुपनाथ, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद स्वरूप सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!