गहलोत के सीएम भजनलाल को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Aug, 2025 02:31 PM

gajendra singh shekhawat s counterattack on gehlot s statement

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने लोकसभा क्षेत्र जोधपुर पहुंचे । यहां पर जोधपुर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीडिया से मुख़ातिब हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने...

जोधपुर, 23 अगस्त 2025 । केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने लोकसभा क्षेत्र जोधपुर पहुंचे । यहां पर जोधपुर दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मीडिया से मुख़ातिब हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि ना सिर्फ दिल्ली बल्कि जयपुर तक कनेक्टिविटी और अच्छी हो इसके साथी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेट्रीफिकेशन में जिस तरह से विकास हो रहा है । इस बीच में आमजन को उदाहरण देने के लिए और दिल्ली से जयपुर तक तमाम स्टेशन में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए इस ट्रैन को शुरू किया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का भी विकास हो रहा है । इस साल के अंत तक इस सौगात को भी शहर की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा । एयर कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी होगी ।

वहीं उन्होने कहा की 25 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद में पहली बार इस पश्चिमी राजस्थान की धरती पर रक्षा मंत्री आ रहे हैं । यह हम सभी के लिए गर्व की बात है । हम पलक पावड़े बिछा कर उनका स्वागत करेंगे। नई ऊर्जा और स्पंदन का प्रभाव हम सभी के अंदर रक्षा मंत्री के आगमन पर होगा।

130वां संविधान संशोधन के लिए लोकसभा और राज्यसभा में संशोधन को पेश किया गया है । हमारा उद्देश्य है, कि इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की जाए। गहनता  से चर्चा के साथ में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी जिसमें 21 सदस्य है, 10 सदस्य राज्यसभा के होंगे। को भेजा गया है और ऐसा तय किया गया है, कि अगले पार्लियामेंट्री सेशन में 2 से सप्ताह से पहले इसकी रिपोर्ट प्रकाशित हो जाए और सदन के पटल पर रखा जाए ताकि इसे अगले सेशन में ही पारित करवाया जा सके । भारतीय जनता पार्टी का हमेशा सही है उद्देश्य रहा है की राजनीति और राजनीतिक पार्टी में और गवर्नेंस में और अधिक सुचिता आनी चाहिए और मैं यह मानता हूं कि निश्चित तौर पर इसके चलते हुए राजनैतिक क्षेत्र में भी सुचिता का स्तर और बढ़ेगा ।

विपक्ष के विरोध पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को डर है वे लोग विरोध कर रहे हैं जिन लोगों में ऐसे काम किए हैं उनको चिंता और भय सोना स्वाभाविक है आज इस परिपक्व होते हुए लोकतंत्र में स्वाभाविक हैं । उपराष्ट्रपति चुनाव में इसे क्षेत्रवाद की तरह देखने की जगह विचार बात की तरह देखना चाहिए क राधा कृष्ण जी जीवन पर आईडियोलॉजी के साथ में खड़े रहे हैं और उन्होंने राष्ट्र सेवा का कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी के एनडीए समर्पित प्रत्याक्षी  होने के नाते उनकी जीत सुनिश्चित हैँ कल सुबह का सूरज उदय होना निश्चित है ।

15 अगस्त की सुबह राजस्थान कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं छात्रों का परिवहन से टक्कर में एक छात्रा के निधन पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसी किसी घटना को राजनीति का रंग देना और लाश पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं थी फिर भी किया गया एक परिवार में क्षति हुई है हम सभी को दुख है हम सभी उनके साथ में हैं परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं ऐसी घटनाओं की पुनरावती नहीं हो उसमें जितनी जिम्मेदारी सरकार की है उससे ज्यादा जिम्मेदारी परिवार की है हम सभी अभिभावक है हमें ध्यान रखना होगा कि हमारे बच्चे किस तरह से सड़कों पर किस तरह का आचरण और व्यवहार करते हैं हम सभी को निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी को इसके लिए जागृत करने की आवश्यकता है ।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को और संवेदनशील कहाँ पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता सभी लोग जानते हैं उनकी राजनीतिक संवेदनशीलता भी जानते हैं । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!