कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर ठगी करने वाला झारखंड से गिरफ्तार |

Edited By Afjal Khan, Updated: 06 May, 2023 04:17 PM

fraudster posing as customer care executive arrested from jharkhand

भरतपुर के एक युवक से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी हो गई। युवक ने कस्टमर केयर फोन लगाया लेकिन कॉल केयर में न लगकर ठग के पास पहुंच गया। आरोपी ठग ने लिंक भेजकर युवक का बैंक खाता खाली कर दिया।

भरतपुर की साइबर पुलिस ने कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को लिंक भेजकर उसे खोलने के लिए कहते हैं, लिंक को खोलने के बाद आरोपी लोगों के अकाउंट से सारे पैसे उड़ा देते हैं। ऐसे आरोपी को झारखंड से भरतपुर पुलिस गिरफ्तार करके लाई है।

भरतपुर शहर के सेवर थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी गौरी शंकर ने छह फरवरी को गूगल-पे के कस्टमर केयर को फोन किया और अपनी समस्या का समाधान करने के लिए कहा, लेकिन वह कॉल कस्टमर केयर के पास न लगकर ठगों के पास लगा। जिसके बाद ठगों ने गौरीशंकर को एक लिंक भेजा और उसे खोलने के लिए कहा, जैसे ही गौरीशंकर ने लिंक पर क्लिक किया, तो उसके अकाउंट से ठगों ने 99 हजार 898 रुपये निकाल लिए। दूसरे दिन ठगों ने 45 हजार 941 रुपये फिर निकाल लिए, जिसके बाद गौरीशंकर ने शहर में स्थित साइबर थाने में इस ठगी की शिकायत की।

साइबर थाना पुलिस ने टेक्निकल एक्सपर्टाइज और सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए ठगों का पता लगाया और झारखंड के जामताड़ा से विशाल कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे पता लगाया जा सके कि ठग ने अभी तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!