Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 Nov, 2024 09:04 PM
शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को कोटा से प्रेमिका संग बारां पहुंचे युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में बारां पुलिस ने कोटा निवासी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
बारां, 26 नवंबर 2024 । शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को कोटा से प्रेमिका संग बारां पहुंचे युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में बारां पुलिस ने कोटा निवासी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 नवंबर को फरियादी लक्ष्मण सिंह निवासी प्रेमनगर प्रथम कोटा ने प्रार्थना पत्र पेश किया कि मेरा लडका नितिन सिंह का प्यार प्रसंग खुशी कंवर से पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। जिसका पता हमें 4-5 दिन पहले पता चला। उसी दिन लड़की के घरवाले मेरे घऱ आये जिन्होनें बताया कि 19 नवंबर रात्रि को लडका नितिन सिंह हमारी लडकी को लेकर चला गया है। नितिन हमें मिल गया तो हम उसके टुकडे करके जान से मार देंगे। उसके बाद हम नितिन को तलाश कर रहे थे। 23 नवंबर को मेरे दामाद बिनराज सिंह ने फोन किया तो अरविन्द ने मेरे दामाद को बताया कि बारां में नितिन सिंह व खुशी कंवर मिल गये हैं जिनको हमारे साथ की गाडी में डालकर कोटा लेकर आ रहे थे। परन्तु हमारे हाथ से नितिन सिंह को चाकू लग गया जिसको हम हॉस्पिटल लेकर भर्ती कराने जा रहे हैं।यह कहकर फोन काट दिया। कुछ देर बाद दामादजी के फोन पर पुलिस का फोन आया कि बारां हॉस्पिटल में नितिन घायल होने से भर्ती है, आप लोग बारां पहुँचे। बारां अस्पताल पहुँचे तो मेरे पुत्र नितिन की मौत हो चुकी थी जिसकी लाश अस्पताल मोर्चरी में रखी हुई थी। पुलिस ने उक्त घटना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
टीम का गठन - प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ओमेन्द्र सिंह वृताधिकारी के सुपरविजन में रामविलास मीणा थानाधिकारी कोतवाली बारां एवं लईक अहमद उ.नि., सतेन्द्र सिंह हैडकानि की स्पेशल टीम का गठन कर फरार अपराधियों की तलाश पतारसी प्रारम्भ की। जिला विशेष टीम ने फरार मुलजिमानों को कोटा से डिटेन कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
एसपी के अनुसार गिरफ्तारशुदा मुलजिमान में अरविन्द सिंह पुत्र शिवराज सिंह राजपूत 30 निवासी अमृत नगर कोलोनी रायपुरा कोटा थाना उद्योग नगर, बलबीर सिंह पुत्र दशरथ सिंह 40 निवासी पार्श्वनाथ सीटी बी ब्लॉक नान्ता थाना कोटा शहर, दीप सिंह उर्फ दीपांशु पुत्र विक्रम सिंह 20 निवासी तथा प्रदीप सिंह उर्फ टोलू पुत्र विक्रम सिंह राजपूत 19 निवासी प्रेमनगर प्रथम थाना उद्योग नगर कोटा शहर शामिल है।