जमीनी विवाद को लेकर टांटोटी गांव में हुए आपसी झगड़े में फायरिंग, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2024 06:17 PM

firing in a fight over land dispute

केकड़ी जिले के टांटोटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पीड़ित परिवार ने कुख्यात अपराधी धनसिंह और उसके साथियों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। वहीं गोली लगने से जख्मी हुए...

अजमेर 9 अगस्त 2024 । केकड़ी जिले के टांटोटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पीड़ित परिवार ने कुख्यात अपराधी धनसिंह और उसके साथियों पर फायरिंग का आरोप लगाया है। वहीं गोली लगने से जख्मी हुए बुजुर्ग व्यक्ति को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

वृद्ध जख्मी ने कुख्यात अपराधी धनसिंह और उसके साथियों पर लगाया फायरिंग का आरोप 
जानकारी के अनुसार गोली लगने से जख्मी रामपाल ने बताया कि टांटोटी गांव में उसकी पैतृक जमीन है। इस जमीन को लेकर उसके ताऊ के लड़कों से विवाद चल रहा है। इस भूमि के एक हिस्से के बेचान के लिए उसने गोपाल सिंह को जमीन के कागज दिए थे। उसका आरोप है कि गोपाल सिंह ने पूरी जमीन के कागजात अपने नाम कर लिए। गोपाल ने उसे गांव से चले जाने की धमकी दी। शुक्रवार को जब अपनी जमीन पर पेड़ लगा रहा था, तब कुख्यात अपराधी धनसिंह, उसका चचेरा भाई विजेंद्र सिंह और चाचा गोपाल सिंह सहित 6-7 लोग गाड़ी में भरकर आए और आते ही रामपाल पर गोली चला दी और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। इसके बाद मौके से फरार हो गए। 

जख्मी हालत में रामपाल पहुंचा थाने
रामपाल ने बताया कि गोली लगने के बाद वह अपने बेटे और परिवार के साथ सराणा थाना पहुंचा। पुलिस ने उसे नसीराबाद अस्पताल चलने को कहा। लेकिन वह अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने उल्टे उससे सवाल पूछ लिया कि अजमेर क्यों चला आया ? पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। 

साथ ही केकड़ी पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक रामचंद्र सिंह ने बताया कि इनका कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई है। मामले में गोपाल सिंह का नाम सामने आ रहा है। साथ में कौन-कौन थे, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!