Rajasthan की स्कूलों में पूजा-पाठ, नमाज, मोबाइल सब बैन !, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jan, 2025 02:28 PM

education minister madan dilawar took this big decision

भीलवाड़ा में आयोजित हरित संगम मेले के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान मंत्री दिलावर के कई बड़े फैसले भी सामने आए ।

भीलवाड़ा, 16 जनवरी 2025 । भीलवाड़ा में आयोजित हरित संगम मेले के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान मंत्री दिलावर के कई बड़े फैसले भी सामने आए । 

कोई भी शिक्षक पढ़ाते समय मोबाइल नहीं ले जाएगा- मदन दिलावर 

तो चलिए मेले के समापन समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए क्या बड़ा बयान दिया । उन्होंने कहा कि अब से कोई भी शिक्षक क्लास में मोबाइल लेकर नहीं जाएगा और ना ही स्कूल के समय में कोई शिक्षक पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़ सकता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व में जो शिक्षा विभाग ने आदेश दिए गए हैं उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी स्कूलों में मोबाइल बंद करवा दिए हैं। कोई भी शिक्षक पढ़ाते समय मोबाइल नहीं ले जाएगा, क्योंकि स्कूल में मोबाइल ले जाने से मोबाइल की घंटी बजती है, तब शिक्षक और बच्चे दोनों डिस्टर्ब होते हैं। साथ ही पढ़ाई में व्यवधान आता है। वहीं, स्कूल समय में कोई भी शिक्षक धार्मिक पूजा-पाठ के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेगा। कई बार कोई शिक्षक कहता है- मैं भेरुजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता- मैं बालाजी की पूजा करने जाऊंगा, कोई कहता है- नमाज पढ़ने जाऊंगा। 

 इस समय कोई स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं- मदन दिलावर 


मेरा कहना है कि स्कूल समय में यह संभव नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "कई जगह छात्रों को शिक्षक 20 नंबर में से 20 नंबर दे देते हैं। अब हमारा मानना है कि 50% अंक 80 नंबर में से आने चाहिए।" साथ ही उन्होंने बताया कि इस समय कोई स्थानांतरण नहीं किए जा रहे हैं, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।  बता दें कि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भीलवाड़ा नगर निगम और 'अपना' संस्थान की ओर से पांच दिवसीय पर्यावरण जागरूकता को लेकर हरित मेले का आयोजन किया गया। 

नगर निगम के चित्रकूट धाम में चल रहे पांच दिवसीय हरित मेले के समापन समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए काफी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं आमजन से अपील करता हूं कि पर्यावरण को लेकर सभी सजग रहें, जिससे भविष्य की पीढ़ी सुरक्षित रह सके। 

और ये भी पढ़े

    मदन दिलावर के बयान के मायने


    मंत्री के इन बयानों से प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में सख्ती और अनुशासन लाने की सरकार की मंशा स्पष्ट होती है।
    1. मोबाइल पर रोक और धार्मिक गतिविधियों के लिए स्कूल छोड़ने की अनुमति समाप्त करने जैसे फैसले शिक्षा के प्रति एकनिष्ठता बढ़ाएंगे।
    2. अंक प्रणाली में सुधार और स्थानांतरण रोकने जैसे कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए उठाए गए हैं।

    यह कदम शिक्षा में गुणवत्ता और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।


     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!