Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Sep, 2024 07:53 PM
झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सलोतिया में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ । इसमें ग्रामीणों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा । संभागीय...
- ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
- चारागाह की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के छाए रहे मुद्दे
- संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
झालावाड़, 5 सितंबर 2024 । झालावाड़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सलोतिया में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ । इसमें ग्रामीणों द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा । संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए । संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने ग्राम पंचायत सलोतिया में जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत में हो रहे चारागाह अतिक्रमण को लेकर मीडिया को बताया कि जनसुनवाई में चारागाह अतिक्रमण को लेकर चार पांच शिकायत आई है इसको लेकर हमने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मौका मुयायना कर चारागाह पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । हमने पहले भी कई लोगों के खिलाफ चारागाह पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ।
इस दौरान पंचायती राज विभाग 72, रसद विभाग 7, चिकित्सा विभाग 1, बिजली विभाग 2, सिंचाई विभाग 1, राजस्व विभाग-3 कुल 86 परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखीं । जिसके बाद 46 परिवेदनाओं का निस्तारण किया । जिसके बाद संभागीय आयुक्त आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुएपरिवादी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए ।
कनवाड़ा लघु सिचाई परियोजना में डूब क्षेत्र के आने वाले कई गांवों के किसानों ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से चक्कर लगाने के बावजूद भी जल संसाधन विभाग द्वारा बकाया 25 प्रतिशत भराव जमीन का मुआवजा का भुगतान नहीं किया । उसको दिलाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि राज स्थान प्रदेश में ऐसे 52 सिचाई परियोजना के मामले पेडिंग है। सरकार शीघ्र ही इसका समाधान करेंगी । लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिसमें से कई विधवा महिलाए भी थी, उन्होंने बताया कि कई बार आवेदन करने के बाद भी हमारे नाम पीएम आवास सूची में नहीं आए । संभागीय आयुक्त आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विकास अधिकारी को इनकी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए । लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र दिया गया ।
संभागीय आयुक्त आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मौके पर ही जिला रसद अधिकारी जितेंद्र कुमार को इनकी समस्या के निराकरण के निर्देश दिए । एक किसान ने सहायक अभियंता द्वारा कई माह से प्लॉट में से डीपी नहीं हटाई गई । जिसके चलते राधेश्याम की मौत हो गई । अधीक्षण अभियंता बिशम्भर सहाय को डीपी हटाने के निर्देश दिए । संभागीय आयुक्त आयुक्त और जिला कलेक्टर ने मौके पर मेघावी छात्राओं को लैपटॉप टेबलेट भी वितरण किए । मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी छत्र पाल सिंह, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर, विकास अधिकारी भोनी मोली मौर्य, तहसीलदार अजहर बेग, तहसीलदार गणेश शर्मा, सरपंच इंद्र सिंह सिसोदिया, ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर समेत जिला स्तर ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।