विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए ग्राम डाबल में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Jul, 2025 07:58 PM

villagers were informed about the ill effects of population growth

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पिड़ावा पंचायत समिति की सालरी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबल के परिसर में जागरूकता...

झालावाड़, 11 जुलाई 2025। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पिड़ावा पंचायत समिति की सालरी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबल के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को बढती जनसंख्या एवं इसके दुष्प्रभावों तथा परिवार नियोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और गर्भ निरोधक उपायों को अपनाने के बारे में जानकारी देना है।

उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन रहा है, जनसंख्या वृद्वि के कारण वर्तमान में हमें कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है और संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ बढ रहा है एवं सभी को स्वास्थ्य के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना कठिन हो जाता रहा है।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनमोल राठौड़ ने परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका प्रमिला शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक ज्योति राठौड़ ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 90 से अधिक लोगों ने बीपी, शूगर एवं मौसमी बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दौरान विभाग द्वारा जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सीएचओ कौशल शर्मा, ग्राम पंचायत के सहायक बद्री लाल शर्मा एवं दीपक शर्मा, एएनएम अनीता मेहर, ग्राम साथिन वेरी बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा सैन, आशा सहयोगिनी प्रेम बाई, सहायिका रिंकू सेन, बीएलओ जानकी लाल सहित ग्राम के पुरुष महिला एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!