4 फेज में बनेंगे 6 करोड़ की लागत के डिवाइडर, कलात्मक पत्थरों का होगा उपयोग

Edited By Afjal Khan, Updated: 23 Jul, 2024 03:46 PM

dividers worth rs 6 crore will be built in 4 phases

शहर की सुंदरता बनी रहे इसको लेकर नगर परिषद समय समय पर प्रयासरत रहती हैं। लेकिन शहर में पिछले दिनों हुए सड़क निर्माण के बाद सड़कों का लेवल ऊपर आ जाने से यहां के डिवाइडर सड़क से नीचे हो गए है। इसी को देखते हुए नगर परिषद शहर में 6 करोड़ रुपए की लागत से...

जैसलमेर,23 जुलाई,2024 । स्वर्णनगरी जैसलमेर एक पर्यटन नगरी हैं। जैसलमेर की सुंदरता को निहारने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी विदेशी सैलानी यहां आते हैं। शहर की सुंदरता बनी रहे इसको लेकर नगर परिषद समय समय पर प्रयासरत रहती हैं। लेकिन शहर में पिछले दिनों हुए सड़क निर्माण के बाद सड़कों का लेवल ऊपर आ जाने से यहां के डिवाइडर सड़क से नीचे हो गए है, जिससे चलते हर वक्त दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है। इसी को देखते हुए नगर परिषद शहर में 6 करोड़ रुपए की लागत से डिवाइडर का निर्माण कराने जा रही है, इसके लिए एस्टीमेट तैयार होने के बाद कार्यदेश भी जारी हो गए हैं। करीब 6 करोड़ की लागत से बनने वाले इन डिवाइडरों में जैसलमेर की शैली के कलात्मक पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन जाएगा, इसी के साथ इसमें बड़े पौधों को भी लगाया जाएगा। PunjabKesari

नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि डिवाइडर का काम 4 फेज में होगा जिसमे बाड़मेर तिराहे से एयरफोर्स सर्किल तक, एयरफोर्स सर्किल से एयरफोर्स स्टेशन तक, एयरफोर्स सर्किल से हनुमान चौक तक तथा हनुमान चौक से मलका पोल तक यह काम चलेगा। सभी फेज में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डिवाइडर के निर्माण में कुल 6 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

PunjabKesari

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!