जैसलमेर में 15 रुपए में गर्लफ्रेंड मिलने की अफवाह, प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 04:56 PM

jaisalmer golden city misrepresented viral video sparks concern

जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक भ्रामक वीडियो ने शहर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जैसलमेर...

जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक भ्रामक वीडियो ने शहर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जैसलमेर में मात्र 15 रुपए में गर्लफ्रेंड मिल जाती है और जिले की 10 हजार लड़कियां इस ऐप पर उपलब्ध हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का उद्देश्य केवल नोलो नामक ऐप का प्रचार करना बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाए गए दावे पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं। अधिकारियों और नागरिकों के अनुसार, यह वीडियो जैसलमेर की स्वर्णिम छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

 

जैसलमेर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आकर्षित होते हैं। पर्यटन ही शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यदि इस तरह की भ्रामक सामग्री पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो इससे जैसलमेर की प्रतिष्ठा और पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

 

स्थानीय प्रशासन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिम्मेदार हैं कि वे ऐसे फर्जी और अश्लील कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई करें। शहर के नागरिकों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे इस तरह के वीडियो पर विश्वास न करें और इसे साझा न करें।

 

इस प्रकार के झूठे प्रचार से न केवल स्थानीय संस्कृति का अपमान होता है, बल्कि पर्यटन और व्यवसाय को भी नुकसान पहुंचता है। जैसलमेर की पहचान केवल इसके किले, हवेलियों और रेगिस्तानी पर्यटन से है, न कि किसी सोशल मीडिया अफवाह से। जैसलमेर प्रशासन को चाहिए कि वह इस वीडियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, साथ ही जनता में जागरूकता बढ़ाए कि ऐसे फर्जी वीडियो पर ध्यान न दें। पर्यटन नगरी की प्रतिष्ठा और आर्थिक हितों की रक्षा के लिए समय रहते कदम उठाना जरूरी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!