चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के लाभांश वितरण समारोह आयोजित, सहकारिता मंत्री बोले, 'को-ऑपरेटिव मूवमेंट को आगे बढ़़ाने की जिम्मेदारी हम सब की'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Aug, 2025 05:52 PM

dividend distribution ceremony held

पूरे देश में भूमि विकास बैंक एवं लोंग टर्म लोन देने वाले बैंकों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन देश के पांच प्रमुख बैंकों में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड का नाम आना हम सब के लिए गर्व करने का विषय है। यह बात राजस्थान सरकार के...

चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त 2025। पूरे देश में भूमि विकास बैंक एवं लोंग टर्म लोन देने वाले बैंकों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन देश के पांच प्रमुख बैंकों में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड का नाम आना हम सब के लिए गर्व करने का विषय है। यह बात राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक रविवार को इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के लाभांश वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया । 

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने इस मौके पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल ने किसानों की पीड़ा को समझा और बंद होने के कगार पर खड़े सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड को पुनर्जीवन देने का काम किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले डेढ़ साल में बहुत काम किया है। राजस्थान के किसानों को सुदृढ़ करने की चिन्ता मुख्यमंत्री भजनलाल कर रहे है। देश के सहकारिता मंत्री अमित शाह भी निरन्तर नवाचार कर रहे है और इस नवाचार के माध्यम से विकसित भारत के उनके सपने को साकार करने के लक्ष्य को पूरा करना और को-ऑपरेटिव मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की है। पशुधन से भी किसानों को आय प्राप्त हो इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने केसीसी की तरह ही गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को एक लाख रूपए तक बिना ब्याज के ऋण देने का काम राजस्थान सरकार कर रही है। 


सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत डेढ़ साल में को-ऑपरेटिव सेक्टर के इफको - कृफकों का एक भी नया डीलर नहीं बनाया है। हमारी सरकार सहकारिता के प्रोडक्ट को ऑपरेटिव के माध्यम से किसानों को पहुंचाने का प्रयास कर रही है, ताकि कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके। उन्होने कहा कि लाभांश का वितरण हर जगह नहीं हो रहा है, लेकिन चित्तौड़ में हो रहा है और इसका कारण आपके लेन देन की सुचिता के कारण संभव हो पा रहा है।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सहित दो चार जिले ही है, जहां सहकारिता मजबूती के साथ काम कर रहा है। क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि 6 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के बाद पहली बार अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाकर अमित शाह को मंत्री बनाया जिसका परिणाम यह हुआ कि देषभर में को-ऑपरेटिव सेक्टर में तेजी से और बहुत सारे काम शुरू हो गए। किसानों को पषुधन पर भी केसीसी मिले यह भी मोदी सरकार के चलते ही संभव हो सका है। सांसद जोषी ने कहा कि जिस दिन किसान को समय पर खाद-बीज व भण्डारण क्षमता की सुविधा मिल जाएगी उस दिन किसानों को किसी ओर के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नही होगी। उन्होने कहा कि ईष्वरीय कृपा से राज्य में डबल इंजन सरकार है और सहकारिता मंत्री हमारे  जिले से है। पहली बार डबल इंजन सरकार के चलते राजस्थान 2027 तक बिजली बेचने वाला राज्य बन जाएगा। उन्होने आष्चर्य जताते हुए कहा कि किसानों को केसीसी मिले, फसल का बीमा मिले तथा रात के बजाय दिन में बिजली मिले, ऐसा पहले क्यों नही सोचा गया ?

कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में बहुत सारे काम किए है। अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में किसान क्रेडिट कार्ड की सौगात किसानों को दी गई। वसुन्धरा राजे सरकार ने किसान दुर्घटना बीमा योजना चालू कर किसानों को लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को एक वर्ष में छह हजार रूपए देने का काम किया। केन्द्र सरकार के निर्देश पर ही मौजूदा भजनलाल सरकार ने सम्मान निधि की राषि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार कर दी। भाजपा किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत है। अब किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर बिक रही है।

बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने इस मौके पर कहा कि को-ऑपरेटिव सेक्टर में अच्छा काम हो रहा है और यह अच्छाई और बढ़नी चाहिए। राजस्थान में सबसे ज्यादा ईमानदार इस जिले में है जो समय पर किष्ते चुकाते है। किसानों की ईमानदारी के चलते ही सहकारिता के क्षेत्र में यह जिला राजस्थान में नम्बर वन है। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कम पैसे में भी बीमा कराकर राजस्थान सरकार का बहुत सारा पैसा बचाया है। डॉ. धाकड़ ने कहा कि किसानों की वजह से ही राजस्थान में भाजपा की सरकार है। गिरदावरी के नियम कायदों में फेरबदल के कारण किसानों को तकलीफ हुई है। इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसानों को उनका हक मिलना ही चाहिए। ऋण का जब तक समय पर भुगतान चलता रहेगा तब तक हमारा जिला राजस्थान में नम्बर वन बना रहेगा।

चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सहकारी भूमि विकास बैंक को मृत अवस्था से निकालकर जीवनदान दिया है। यह सब भाजपा सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। केन्द्रीय सहकारी बैंक व भूमि विकास बैंक राजस्थान में नम्बर वन है। को-ऑपरेटिव का मूवमेन्ट राजस्थान में बहुत अच्छा चल रहा है क्योंकि यहां का किसान ईमानदार है। चैयरमेन बद्रीलाल जाट की मेहनत के कारण ही बैंक उंचाईयों पर जा रहा है।

इससे पूर्व स्वागत उद्बोधन देते हुए चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक के चैयरमेन बद्री जाट सिंहपुर ने कहा कि नीयत, कार्यषीलता व जन विष्वास के प्रतीक के रूप लाभांष वितरण का यह कार्यक्रम सहकारिता का उत्थान, जुनुन, उमंग व ललक है। उन्होने कहा कि राजस्थान में किसानों की सरकार है और सहकारिता के माध्यम से नवाचार हो रहा है और विकास की गंगा बह रही है। राज्य सरकार ने किसान को सम्मान देने का काम किया है। नवाचार के माध्यम से ही डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से बटन दबाकर लाभांष का पैसा किसानों को हस्तान्तरित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि भूमि विकास बैंक सहकारिता की रीढ की हड्डी है और आगामी कुछ ही महिनों में सभी ब्रांचे न सिर्फ कम्प्यूटराईज्ड होगी बल्कि सभी ब्राचें अपने निजी भवन में संचालित होने की कार्ययोजना पर भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के विभिन्न जिलों के चैयरमेन आदि भी मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!